ददाहू: पूरे हिमाचल में गर्मी का कहर जारी है मैदानी इलाकों की तरह ही जिला सिरमौर के रेणुका जी व ददाहू मैं लोग इस गर्मी के मौसम में बिजली विभाग के घोर अन्याय के करंट से बेहद पीड़ित है | विभागीय अधिकारी व कर्मचारी बिजली आपूर्ति में मनमानी कर रहे हैं इस क्षेत्र में सरकारी दावों के अनुरूप बिजली नहीं मिल रही है तहसील मुख्यालय ददाहु मैं ही लोग बिजली की पर्याप्त आपूर्ति न होने से परेशान है |
धार्मिक नगरी रेणुका जी में भी बिजली के कट पर कट लग रहे हैं ग्रामीण इलाकों में हालात और भी बुरे हैं दिन रात में कई कई बार कट लगने आम बात है शिकायत करने पर फोन पर बैठे कर्मचारी या तो पीछे से गई है कहकर अपनी ड्यूटी पूरी कर देते हैं या फिर फाल्ट नहीं मिल रहा है कर्मचारियों की कमी है कहकर फोन काट देते हैं यह स्थिति तब है जबकि प्रदेश में दावे बिजली की खपत से ज्यादा के हैं रेणुका जी व ददाहु क्षेत्र में जिस दिन शट डाउन होता है उसके अगले दिन तो बिजली की आपूर्ति पूरी तरह ही गड़बड़ा जाती है ऐसा लगता है जैसे बिजली वालों ने खराब लाइनों को ठीक करने की बजाए उल्टा और खराब कर दिया हो |
ऐसे में लोग यही कहते सुने जाते हैं की इससे तो बेहतर यही होता कि खराब लाइने वैसे ही रहने दी जाती इस चिलचिलाती गर्मी में यहां के अधिकतर क्षेत्र में रात दिन में कई कई बिजली कटों से आम जनजीवन जहां पूरी तरह प्रभावित है वही बच्चों की पढ़ाई पर भी प्रतिकूल असर है और यह स्तिथि शायद ही आगे भी ठीक हो क्योंकि बिजली न होने का सदाबहार बहना विभाग के पास है ही की पीछे से सप्लाई बंद है|
Breakng
- अजय सोलंकी 26 अप्रैल को करेंगे सेन-की-सेर लिंक रोड का भूमिपूजन
- आजादी के 78 साल बाद भी नेडा गांव के लोग सर पर पानी ढोने को मजबूर
- उपायुक्त कार्यालय में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की स्मृति में रखा दो मिनट का मौन
- नाहन में खनन रक्षक भर्ती का शारीरिक परीक्षण सम्पन्न, 78 अभ्यर्थी सफल
- शंभूवाला सड़क हादसे में भारापुर के दो युवकों की मौत
- पांवटा गोदाम से 19 लाख की प्रतिबंधित गोलियां बरामद ज
Saturday, April 26