संगड़ाह: अर्न्तराष्ट्रीय मादक द्रव्य निवारण दिवस उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के डाईस इन्सटीट्यूट में बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भाषण, चित्रकला, समूहगान व लाक नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। संस्थान के निदेशक कुल्दीप शर्मा ने संस्थान द्वारा किए कार्यकलापों से मुख्य अवगत करवाया।कार्यक्रम में जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
उन्होने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होने अपने संबोधन में भारत में बड़ रहे नशे पर विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि आज समाज में नशा दावानल की तरह फेल रहा है देश मे 75 प्रतीशत लोग किसी न किसी रूप मंे नशे का सेवन कर रहे है उन्होने कहा कि भारत में नशे की लत से प्रती दिन 10 तथा पंजाब मंे 4 व्यक्ति अपनी जान से हाथ धो रहे है उन्होने कहा कि युवा वर्ग नशे को सर्वप्रथम शोंकिया तोर पर लेता है लेकिन बाद में इसमें फंसता ही चला जाता है जिसे छोड़ना मुश्किल ही नही नामुमकिन हो जाता है। उन्होने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि भले ही ददाहू मंे जिला स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया गया लेकिन संगड़ाह में आयोजित कार्यक्रम वहा से काफी अच्छा रहा आगमी समय में जिला स्तर के कार्यक्रम संगड़ाह में आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता में पहले दूसरे स्थान पर रहे छात्रों को मुख्य अतिथी ने पुरस्कार देकर संमानित किया। इस दोरान तहसील कल्याण अधिकरी बलबीर ठाकुर ने नशे पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस दोरान डाईस संस्थान में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में डाईस संस्थान की छात्रा सुमन शर्मा प्रथम रामगोपाल दुसरे व हरिपुरधार के रविन्दर तीसरे स्थान पर रहे। पेंन्टिगं मंे एम मूक बधिर छात्रा निर्मला शर्मा ने प्रथम रजत चोहान दूसरे तथा प्रोमीला तीसरे स्थान पर रही। लोकनृत्य प्रतियोगिता में हरिपुरधार प्रथम संगड़ाह के छात्रों ने दूसरा स्थान हांसिल किया। एकल गायन में हरिपुरधार की छात्रा किरण ने प्रथम स्थान हांसिल किया। समूह गान में एकल विद्यालय की छात्राओं ने प्रथम स्थान झटका। नारा लेखन में कलपना शर्मा, किरण बाला व प्रोमिला क्रमशः पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रही।


कार्यक्रम के दोरान डाईस के छात्रों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों की वावाही लूटी। संस्थान की छात्राओं ने स्वागत गीत है शुभ अतिथी अभिनन्दन तुमहारा से कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद करिशमा ने राजस्थानी गीत हायो रे हायो रे हायो रे मारो डोलनणा पर मनोहारी नृत्य प्रस्तत किया। एकविद्यालय के कार्यकर्ताओं ने समूह गान गांव गांव मे आ गया एकल अभियान प्रस्तुत किया। किरण ने हिमाचल आपना जानी दे बी प्यारा गाया। डाईस संस्थान की छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित ऐ मेरे वतन के लोगो जरा आंख में भर लो पानी प्रस्तुत कर वातावरण को एक बार देश भक्तिमय बना दिया।
इस दोरान प्रत्रकार जयप्रकाश शर्मा राजेश राही व योगेन्द्र कपिला पहाड़ी लोक गायाक दीनेश
शर्मा को संस्थान व कल्याण विभाग द्वारा टोपी शोल व समृती चिन्ह देकर संमानित किया। हस दोरान तहसील कल्याण अधिकारी बलबीर ठाकुर, हीरापाल शर्मा दिनेश शर्मा एकल विद्यालय की खण्ड प्रमुख द्रोपता शर्मा बिनोद कुमार के अलावा गणमान्य लोगों व छात्रों ने भाग लिया।