नाहन : जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा छठी (2020-21) के लिए आवेदन फार्म भरने हेतु ऑनलाईन प्रक्रिया 01 जुलाई, 2019 से आरम्भ हो गई है।
यह जानकारी प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन श्री सतेन्द्र सिंह ने देते हुए बताया कि अभ्यार्थी शैक्षणिक सत्र 2019-20 मे कक्षा पांचवी में सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में अध्ययन कर रहा हो । उन्होने बताया कि जिस जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय अवस्थित हो उसी जिले के अभ्यार्थी प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन भर सकते है। इसके अतिरिक्त विद्यार्थी ने कक्षा तीसरी एवं चौथी सरकारी एवं सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से पास की हो। उन्होने बताया कि विद्यार्थी ने प्रत्येक कक्षा का पूर्ण सत्र पास किया हो तथा कक्षा पांचवी विद्यााथी ने उसी जिले से पूर्ण सत्र से पास की हो जिस जिला से विद्यार्थी प्रवेश हेतु आवेदन भर रहा है।
उन्होने बताया कि आवेदन फार्म भरने के लिए विद्यार्थी की आयु सीमा 01 मई, 2007 से 30 अप्रैल, 2011 के बीच में हो तथा आवेदन फार्म की अन्तिम तिथि 15 सितम्बर, 2019 है इसके अतिरिक्त इस विद्यालय में प्रवेश परीक्षा की तिथि 11 अप्रैल, 2020 है।
उन्होने बताया कि कक्षा छठी के लिए आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया ऑनलाईन है अतः विद्यार्थी 2019-20 में पांचवीं कक्षा में पढ रहा हो उस विद्याालय के मुख्याध्यापक से जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए आवेदन फार्म को सत्यापित करवा कर ऑनलाईन आवेदन भर सकते है। उन्होने बताया कि अभिभावक अपने पाल्य/बच्चे का ऑनलाईन आवेदन फार्म भरकर प्राप्त होने वाले पंजीकरण संख्या को अपने पास पूर्ण रूप से संभाल कर रखें क्योंकि परीक्षा के समय उसी पंजीकरण संख्या से विद्यार्थी का प्रवेश पत्र/रोल नम्बर डाउनलोड होगा। आवेदन फार्म ऑनलाईन भरने की बेेवसाईट WWW.nvsadmissionclasssix.in और WWW.navodaya.gov.in है।
Breakng
- नेशनल हाईवे पर ओवर स्पीड व यातायात पर 18 चलान काटे,18 हजार जुर्माना वसूला
- पांवटा साहिब जामनिवाला स्कूल के मैदान में 5 मई को होंगे ट्रायल
- मामचद ग़ोयल एंड संस लाइमस्टोन माइन व अन्य द्वारा पांवटा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया
- 20 मई की हड़ताल मेहनतकशों के अधिकारों के लिए सबसे बड़ी कार्रवाई होगी : आशीष
- प्रदेश का एक सरकारी विभाग मुख्यालय सिरमौर में किया जाए
- मुख्यमंत्री की मर्यादाहीन टिप्पणियाँ कांग्रेस की बौखलाहट का परिणाम – निजी पारिवारिक आयोजन को राजनीति से जोड़ना ओछी मानसिकता का परिचायक : बलदेव तोमर
Monday, May 5