नाहन। केमिकल तथा फर्टीलाइजर मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित सेन्ट्रल इंस्टिटयूट ऑफ प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट), बददी जिला सोलन में शैक्ष्णिक सत्र 2019-20 में तीन विषयों में डिप्लोमा तथा पोस्ट ग्रेजूएट डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए 30 जुलाई, 2019 तक सीधी भर्ती के लिए आवेदन किया जा सकता है।
यह जानकारी सिपेट बददी के सहायक तकनीकी अधिकारी श्री पंकज फुलारा ने आज यहां देते हुए बताया कि सेन्ट्रल इंस्टिटयूट ऑफ प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट), बददी में तीन डिप्लोमा कोर्स जिनमें डेढ वर्ष का बीएससी स्नातक के लिए पोस्ट ग्रेजूएट डिप्लोमा प्लास्टिक प्रोसेसिगं एडं टैस्टींग (पीजीडी-पीपीटी), दसवीं कक्षा उतीर्ण अभ्यार्थीयों के लिए तीन वर्षीय प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा (डीपीएमटी) तथा प्लास्टिक टेक्नोलॉजी (डीपीटी) में तीन वर्षाीय डिप्लोमा कोर्स में सीधे प्रवेश के लिए सिपेट प्लॉट नम्बर 198/201 झाडमाजरी बददी जिला सोलन हिमाचल प्रदेश के लिए आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए सिपेट की वेबसाईट WWW.cipet.gov.in तथा मोबाइल नम्बर 9663480396,7978988217 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Saturday, July 5