नाहन। स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण कार्यक्रम के तहत जिला सिरमौर में प्रथम चरण के दौरान कूडा कचरा प्रबन्धन पर 6 करोड 43 लाख की राशि व्यय की जा रही है जिसके तहत जिला की 46 चयनित ग्राम पंचायतों में सोखता गड्डे व कूडादान स्थापित करने तथा गन्दे पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण व वर्मी कम्पोस्ट पीट निर्मित किये जाएंगे।
यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डा. आर.के. परुथी ने आज यहां बचत भवन में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के अतंर्गत कूडा कचरा प्रबन्धन के लिए जिला सिरमौर की 35 चयनित पंचायतों के प्रधान, सचिव, खण्ड नोडल अधिकारी तथा खण्ड समन्वयकों के लिए आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए दी।
उन्होने कहा कि जिला सिरमौर में स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत अभी तक 2787 स्कूल शौचालय यूनिट के निर्माण पर 10 करोड़ की राशि व्यय की गई है। इसी प्रकार जिला में 242 सार्वजनिक शौचालय निर्माण पर 3 करोड 63 लाख रूपये की राशि व्यय की गई है। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों की स्वच्छ भारत मिशन को निरन्तर जारी रखने में महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखना हम सभी का नैतिक दायित्व है जिसके लिए कूडा कचरा प्रबन्धन अति आवश्यक है।
उपायुक्त ने पंचायती राज प्रतिनिधियों का आहवान किया कि वह जीरो वेस्ट के लिए लोगो को जागरूक करें और कूडा कचरा प्रबन्धन में विशेषकर पॉली वेस्ट जिसमें टॉफी, बिस्कुट तथा नमकीन के रैपर को प्लास्टिक की बोतल में एकत्रित करें जिनका उपयोग चार दिवारी तथा डंगा निर्माण मे किया जा सकता है। उन्होने कहा कि वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए कूडा केवल कूडादान में ही डालें और कूडा कचरा का उचित प्रबन्धन करें। उन्होने कहा कि जिला में एक हजार गांव है जहां प्रत्येक गांव मंे पांच तालाब होने चाहिए। उन्होने कहा कि खाली पडी भूमि पर पौधारोपण करें ताकि पर्यावरण स्वच्छ रह सके
ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव ज्ञान सागर नेगी ने उपायुक्त सिरमौर का स्वागत करते हुए बताया कि स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत 2 अक्तूबर, 2019 तक प्रदेश की 500 ग्राम पंचायतों को जबकि जिला सिरमौर की 35 ग्राम पंचायतों को जीरो वेस्ट बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत आईमा जिला कांगडा संजीव राणा, प्रधान ग्राम पंचायत नौणी जिला सोलन बलदेव सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत लाना भल्टा रूपेन्द्र कौर ने अपनी-अपनी पंचायतों में कूडा कचरा प्रबन्धन में किये गए सराहनीय कार्याे की प्रस्तुती भी दी।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा, परियोजना अधिकारी डीआरडीए सुदर्शन सिंह, जिला में कार्यरत सभी खण्ड विकास अधिकारियों सहित ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया।
