श्री रैणुका जीः सरकारी आदेशों के बावजूद ददाहू ग्राम पंचायत सफाई व्यवस्था में नाकामयाब हो रही है । उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों प्रकाशित समाचारों के बाद एक दिन तो सफाई करवा दी गई लेकिन इसके बाद ग्राम पंचायत पुनः चिर निद्रा में चली गई है । एक बार फिर से सार्वजानिक भवनों के आसपास गंदगी ही गंदगी नजर आ रही है ।
विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थली रेणुका जी के बिल्कुल करीब बसे ददाहू के हालात कुछ ज्यादा ही खराब हो चुके है | यह ग्राम पंचायत भी है तो तहसील व उसका मुख्यालय भी और सफाई की जिम्मेदारी पंचायत पर है, लेकिन ददाहू ग्राम पंचायत से सफाई व्यवस्था संभल नहीं रही है | हर जगह लगे गंदगी के ढेर से मक्खियों और मच्छरों के कारण ना तो लोगों को दिन में चैन है और रात में आराम । हर तरफ सड़कों और गलियों में गंदगी बिखरी पड़ी है जिससे उठती दुर्गंध से वातावरण इस कदर प्रदूषित है कि महामारी कब यहां के लोगो को चपेट में ले ले कुछ पता नहीं । हैरानी इस बात की है कि प्रशासनिक मशीनरी को इसकी जरा भी चिंता नही है ।

यहां आलम यह है कि ददाहू में बी पी ई ओ कार्यालय के समीप बने आंगनबाड़ी केन्द्र के चारों ओर भी गंदगी व ग़ंदा पानी जमा है । यह गंदा बदबूदार पानी यहां आंगनबाड़ी केन्द्र में आने वाले बच्चों के लिए घातक साबित हो सकता है। इस आंगनवाड़ी केन्द्र में यह छोटे बच्चे किस तरह समय बिताते होंगे कहना कठिन है क्योंकि आंगन बाड़ी केन्द्र के आसपास की स्तिथि बेहद खराब है यहां गंदा पानी बिल्कुल आंगनबाड़ी केन्द्र के दरवाजे के सामने जमा हो रहा है जिसकी कोई निकासी तक नहीं है । आसपास भी केवल गंदगी ही गंदगी है ।
स्वच्छ भारत अभियान का असर ददाहू ने दूर-दूर तक नजर नहीं आता । लोगों का कहना है की ददाहू मैं यह समस्याएं इतने खराब हालात में कभी नहीं थी । आज यह कहना मुश्किल होने लगा है की गंदगी ददाहू में है या ददाहू ही गंदगी में बसा है । इस बारे में जब सी डी पी ओ सुनील शर्मा से बात क़ी गई तो उन्होने कहा कि सफाई व्यवस्था को जल्द सुधारा जाएग़ा । उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व परियोजना अधिकारी सुदर्शन सिंह ने भी ग्राम पंचायत ददाहू को सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए थे ।
