राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से भेंट की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी। उन्होंने प्रधानमंत्री को अवगत करवाया कि वह हिमाचल प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, संस्कृतिक संवर्धन तथा बुनियादी ढांचे के विकास आदि जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर कार्य करने की परिकल्पना कर रहे हैं।
राज्यपाल ने कहा कि इस खूबसूरत पहाड़ी राज्य के लोग ईमानदार और मेहनती हैं। समाज के प्रत्येक वर्ग के योगदान से वह हिमाचल का विकास के पथ पर अग्रसर करने का प्रयास करेंगे। प्रधानमंत्री ने कलराज मिश्र को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के रूप में नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी। लेडी गवर्नर सत्यावती मिश्र भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।
