नाहन। सिरमौर जिला में चालू वित वर्ष के दौरान समाज कल्याण कार्यक्रमों पर जुलाई माह तक 15 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है जिसके अतंर्गत जिला के 34808 पात्र वृद्ध, विधवा और दिव्यांगों को समाजिक सुरक्षा पैंशन प्रदान कर लाभान्वित किया जा रहा है ।
यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल ने आज यहां उपायुक्त कार्यालय के सभागार में जिला कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी ।उन्होने कहा कि जिला सिरमौर में एक करोड़ 38 लाख की राशि 105 निर्धन परिवारों को गृृह निर्माण के लिए अनुदान के रूप में प्रदान की जा रही है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समाजिक सुरक्षा पैंशन को पहली जुलाई से बढ़ाकर 850 रूपये किया गया है जबकि 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों की पैंशन को बढ़ाकर 1500 रूपये किया गया है । उन्होने कहा कि जिला में वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 4531 वरिष्ठ नागरिकों को समाजिक सुरक्षा पैंशन प्रदान कर लाभान्वित किया जा रहा है ।
डॉ0 बिंदल ने कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि जिला में कोई भी 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिक समाजिक सुरक्षा से वंचित न रहे इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाए और ऐसे पात्र वरिष्ठ नागरिकों को निर्धारित फार्म इत्यादि औपचारिकताऐं पूरी करने में सहायता की जाए ।
उन्होने कहा कि जिला के शिक्षण संस्थानों में सभी दिव्यांग छात्र-छात्राओं को छात्रवृति प्रदान की जाए और शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित करके 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग बच्चों की पहचान की जाए ताकि कोई भी पात्र विद्यार्थी छात्रवृति का लाभ उठाने से वंचित न रह जाए । उन्होने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाजिक सुरक्षा पैंशन के सभी लंबित मामलों को शीघ्र निपटाया जाए ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार से मिलने वाली पैंशन का लाभ उठाने से वंचित न रह जाए ।
जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और बैठक की सभी मदों को क्रमवार प्रस्तुत किया गया ।
बैठक में विधायक श्री सुखराम चौधरी, विनय कुमार , उपायुक्त सिरमौर श्री डा. आर.के. परूथी, अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर प्रिंयका वर्मा सहित विभिन्न विभागो के अधिकारियों ने भाग लिया ।
