नाहन। हिमाचल निर्माता डा. यशवंत सिंह परमार की 113वीं जयंती के अवसर रविवार को नाहन के मालरोड़ स्थित डा. परमार की प्रतिमा पर उपायुक्त सिरमौर डा0 आर.के परूथी,अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा,एस.डी.एम नाहन विवेक शर्मा,जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता,सहायक आयुक्त रामेश्वर दास,कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद नाहन अजमेर ठाकुर,नगर परिषद पार्षद अनिता शर्मा, मधु अत्री,शुंभम सैनी,अनिल जैन सहित शहर के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियो द्वारा पुष्पांजलि भेंट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इसके उपरान्त विल्ला राउड नाहन में जिला प्रशासन के अधिकारियों, नगर परिषद,एन.सी.सी.,नेहरू युवा केन्द्र,होमगार्ड,ईको क्लब,पदमावती नर्सिग कालेज तथा अरियन्त स्कूल के विद्यार्थियों तथा शहर के वरिष्ठ नागरिको द्वारा स्वच्छता अभियान तथा पौधारोपण के अतिरिक्त यहंा उपस्थित लोगों को पोलीब्रिक बनाने बारे प्रशिक्षण दिया भी दिया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर डा0 आर.के परूथी ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोंधित करते हुए कहा कि वृक्ष का मानव जीवन में बहुत महत्व है वृक्ष जहां हमें प्राण वायु देते है वही यह पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका भी अदा करते है। उन्होनें युवाओं का आहवान किया कि वह गन्दगीं न फैंलाये और अपनी मानसिकता में बदलाव लाये और प्लास्टिक का उपयोग न करें। उन्होनें कहा कि जल संरक्षण के लिए पारम्पिक जल स्रौतो की साफ सफाई तथा उनकी मुरम्मत का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होनें कहा कि इस बरसात के दौरान नाहन नगर परिषद ़़क्षेत्र में 4200 सजावटी,औषधीय तथा फलदार पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है जिसके अर्न्तगत अभी तक 1800 सौ पौधे रोपित किए जा चुके है तथा शेष 10 दिनों के भीतर रोपित कर दिए जायेगें।
उन्होनें कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखना हम सभी का नैतिक दायित्व है जिसके लिए जन जागरूकता की अत्यंन्त आवश्यकता है। उन्होनें बताया कि नाहन शहर में स्वच्छता पखवडा चलाया जा रहा है जिसके अर्न्तगत स्वच्छता अभियान चलाकर नगर परिषद के सभी 13 वार्डो में साफ सफाई की जा रही है। उन्होनें कहा कि नाहन शहर में नगर परिषद के सौ सफाई कर्मचारियों द्वारा सभी वार्डो में सफाई करने के अतिरिक्त घर-धर से कुडां-कचरा उठाने वाली 4 गाडियां तथा 4 ट्रको के माध्यम से कुडा कचरा उठाया जा रहा है। उन्होनें कहा कि 2 अक्तूबर 2019 से पहले नाहन शहर को कुडादान रहित बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

इस मौके पर उपायुक्त द्वारा उपस्थित जनसमुह को स्वच्छता संम्बधी शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर डा0 आर.के परूथी ने मुश्क कपूर तथा अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने चम्पा का पौधा रोपित किया तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों, नगर परिषद,एन.सी.सी.,नेहरू युवा केन्द्र,होमगार्ड,ईको क्लब,पदमावती नर्सिग कालेज तथा अरियन्त स्कूल के विद्यार्थियों तथा शहर के वरिष्ठ नागरिको द्वारा भी यहां 150 सजावटी,औषधीय तथा फलदार पौधे रोपित किए गये।