आज लिए गए हैं 9 और सैंपल
कोविड-19: अब तक लिए 301 सैंपल में से 246 नेगेटिव: सिविल सर्जन
होशियारपुर। सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड-19 संबंधी अब तक 301 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 269 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं व 26 सैंपलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से आज 9 सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि 6 व्यक्तियों के सैंपल ही पाजीटिव आए हैं, जिनमें से गांव मोरांवाली के एक पाजीटिव मरीज की मैडिकल कालेज अमृसर में पिछले दिनों मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से पाजीटिव आए मरीजों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को एकांतवास में रखा जा रहा है।
डा. जसवीर सिंह ने अपील करते हुए कहा कि जिला वासियों को घबराने की कोई जरुरत नहीं है, क्योंकि 80 प्रतिशत तक पाजीटिव केस एकांतवास में रह कर ही ठीक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि खांसी, जुकाम व बुखार आदि के लक्षण वाले व्यक्ति तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें। उन्होंने कहा कि जागरुकता व सावधानियां अपनाकर इस वायरस से बचा जा सकता है, इस लिए हाथों की सफाई व पौष्टिक खुराक यकीनी बनाई जाए।
Breakng
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
- राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की हो रही है सराहना -विनय कुमार
- बेरोजगार युवाओं के साथ सुक्खू सरकार का छलावा : मेलाराम शर्मा
Tuesday, May 13