नाहन(हिमाचल वार्ता)–विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने आज नाहन विधानसभा क्षेत्र के गांव रामा में श्री राम नवमी के अवसर पर आयोजित एक सूक्ष्म कार्यक्रम में पूर्णाहूति में भाग लिया। उन्होंने इस अवसर पर मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन का उदघाटन भी किया।
डा. बिन्दल ने इस अवसर पर रामा वासियों को श्री राम नवमी की बधाई देते हुए कहा कि भगवान श्री राम का जीवन हमें मन, वचन कर्म की शुद्धता के साथ हम सबको मर्यादित जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि रामा स्थित भगवान श्री राम का मंदिर अत्यंत पुराना है और इस मंदिर के क्षेत्र के लोगों में गहरी आस्था है।
डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर सरकार के वर्तमान कार्यकाल में नाहन विधानसभा क्षेत्र के धारटी क्षेत्र में सड़क, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य सेवाओं में ऐतिहासिक और रिकार्ड कार्य संपन्न हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जब हम धारटी में पेयजल, सड़क और स्वास्थ्य संस्थाओं की बात करते थे तो विपक्ष के लोग इसे जुमलेबाजी कहते थे, किन्तु आज यह सुविधाएं हकीकत बन कर उभरी हंै। उन्होंने कहा कि विकास के लिए मेहनत, लगन और दूरदृष्टि के साथ जन सहयोग भी जरूरी है और आज इस क्षेत्र में जो अभूतपूर्व और रिकार्ड कार्य हुए हैं यह सब उसकी ही देन है।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य निर्मला शर्मा, ग्राम पंचायत रामा धौण के उप प्रधान यशपाल, पंचायत प्रधान के अलावा पंचम शर्मा, अनिल रमौल, तपेन्द्र शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, बाबुराम, मनीष चैहान व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
Breakng
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
- राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की हो रही है सराहना -विनय कुमार
- बेरोजगार युवाओं के साथ सुक्खू सरकार का छलावा : मेलाराम शर्मा
Wednesday, May 14