सोलन ( हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) लोकसभा चुनाव से पूर्व प्रदेश सरकार के सामने 4 नगर निगमों में अक्तूबर में होने वाले मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। शिमला को छोड़कर धर्मशाला, मंडी, सोलन व पालमपुर की नगर निगम में मेयर व डिप्टी मेयर का अढ़ाई वर्ष का कार्यकाल अक्तूबर में पूरा हो रहा है। एमसी एक्ट 1994 के अनुसार मेयर व डिप्टी मेयर को अढ़ाई वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद अपने पद से त्याग पत्र देना अनिवार्य है। शहरी विकास विभाग ने 4 नगर निगम में मेयर व डिप्टी मेयर की चुनाव की डेट भी फाइनल कर दी है। लोकसभा चुनाव से पूर्व प्रदेश सरकार के सामने 4 नगर निगमों में अक्तूबर में होने वाले मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। शिमला को छोड़कर धर्मशाला, मंडी, सोलन व पालमपुर की नगर निगम में मेयर व डिप्टी मेयर का अढ़ाई वर्ष का कार्यकाल अक्तूबर में पूरा हो रहा है। एमसी एक्ट 1994 के अनुसार मेयर व डिप्टी मेयर को अढ़ाई वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद अपने पद से त्याग पत्र देना अनिवार्य है। शहरी विकास विभाग ने 4 नगर निगम में मेयर व डिप्टी मेयर की चुनाव की डेट भी फाइनल कर दी है। धर्मशाला, मंडी व पालमपुर नगर निगम में 13 व सोलन में 16 अक्तूबर को चुनाव
धर्मशाला, मंडी व पालमपुर नगर निगम में 13 अक्तूबर को मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव होंगे जबकि सोलन नगर निगम में 16 अक्तूबर को मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव होंगे। वर्तमान मेयर व डिप्टी मेयर को इससे पूर्व अपने पद से त्यागपत्र देना होगा। धर्मशाला व मंडी नगर निगम में जहां भाजपा का कब्जा है वहीं सोलन व पालमपुर नगर निगम पर कांग्रेस का कब्जा है। नगर निगम की सत्ता हथियाने के लिए कांग्रेस व भाजपा में वर्चस्व की जंग शुरू होने वाली है। प्रदेश में अब कांग्रेस की सरकार है, ऐसे में सरकार के सामने पालमपुर व सोलन नगर निगम की सत्ता बचाने के साथ मंडी व धर्मशाला पर कब्जा करने की भी चुनौती है। जबकि भाजपा के लिए धर्मशाला व मंडी नगर निगम की सत्ता में बने रहना किसी चुनौती से कम नहीं है।सोलन नगर निगम में 15 अक्तूबर को समाप्त होगा मेयर-डिप्टी मेयर का कार्यकाल
डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने बताया कि सोलन नगर निगम में मेयर व डिप्टी मेयर के 16 अक्तूबर को चुनाव होंगे क्योंकि मेयर व डिप्टी मेयर का 15 अक्तूबर को अढ़ाई वर्ष का कार्यकाल पूरा हो रहा है जबकि अन्य नगर निगम में यह चुनाव 13 अक्तूबर को होंगे।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9