नाहन। सिरमौर जिला के तीन विकास खण्डाें पच्छाद, संगड़ाह और पांवटा में राष्ट्रीय अनुकूलन जलवायु परिवर्तन परियोजना के तहत 20 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है जिसके अर्न्तगत 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिए गए है तथा इस परियोजना के निर्धारित लक्ष्य को दिसम्बर, 2020 तक प्राप्त कर लिया जाएगा।
यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने आज यहां उपायुक्त कार्यालय के सभागार में नाबार्ड द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अनुकूलन जलवायु परिवर्तन परियोजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी । उन्होने कहा कि प्रदेश का सिरमौर एक मात्र एक ऐसा जिला है जहां पर इस परियोजना को कार्यान्वित किया जा रहा है ।
उन्होने कहा कि नाबार्ड के तहत इस परियोजना के लिए स्वीकृत राशि पूर्णतया अनुदान है जिसका उपयोग जिला के तीन विकास खण्डों में जल, जंगल और जमीन के सरंक्षण पर किया जा रहा है । उन्होने बताया कि जलवायु परिवर्तन के कारण जिला के तीन विकास खण्डों में सूखे की स्थिति उत्पन्न हुई है
उपायुक्त ने कहा कि इस परियोजना के तहत किसानों को जलवायु के आधार पर फसलें उगाने बारे भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा उन्हें फसलों की आधुनिक तकनीक व वैज्ञानिक ढंग से फसलों के उत्पादन बारे जानकारी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त किसानों को जलवायु परिवर्तन के खतरे को कम करने के लिए पारंपरिक फसलों को अपनाने बारे भी जागरूक किया जा रहा है ।
उन्होने जानकारी दी कि इस परियोजना के तहत जिला के तीन विकास खण्डों के चयनित क्षेत्रों में लघु सिंचाई योजनाओं ,चल रही सिंचाई योजनाओं के संर्वधन और तालाबों के निर्माण पर बल दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि इस परियोजना से इन तीनों विकास खण्डों के लगभग 18 हजार किसान लाभान्वित होगें। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस परियोजना के तहत चल रहे विकास कार्यो में तेजी लाऐं ताकि इस परियोजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके ।
मुख्य महाप्रबन्धक नाबार्ड निलय कपूर ने इस परियोजना के तहत तीन उठाऊ सिंचाई योजना, सुक्ष्म सिंचाई योजनाऐं जिसमें ड्रिप, स्प्रिंकलर तथा माईक्रो टैंक इत्यादि के निर्माण कार्य की समीक्षा की तथा सम्बन्धित विभागों को इस परियोजना बारें किसान प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की अपील की ताकि जिला के अधिक से अधिक किसान इस परियोजना का लाभ उठा सके।
बैठक में जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड गौरव शर्मा, अधीशासी अभियंता आईपीएच नाहन मंदीप गुप्ता, अधीशासी अभियंता आईपीएच पांवटा अश्वनी धीमान, अधीशासी अभियंता आईपीएच नौहराधार अरशद रहमान, तथा परियोजना से जुड़े अधिकारियों ने भाग लिया ।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Saturday, May 10