मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा 4 अगस्त, 2019 को शिमला रिज पर राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा अभियान का शुभारम्भ किया जाएगा। यह अभियान राज्य में सड़क सुरक्षा व सड़क हादसों को कम करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए शुरू किया जाएगा। यह बात निदेशक परिवहन कैप्टन जे.एम पठानिया ने आज यहां आयोजित राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ भी दिलवाएंगे। उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर द्वारा 4 अगस्त, 2019 को सड़क सुरक्षा के लिए मैराथन ‘दौड़ सुरक्षा की’ को रिज मैदान से प्रातः 7ः30 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उन्होंने कहा कि यह दौड़ विभिन्न श्रेणियों के प्रतिभागियों के लिए आयोजित की जाएगी।
पुरूषों के लिए 20 किलोमीटर, महिलाओं के लिए 10 किलोमीटर, 20 वर्ष से कम आयु के युवाओं के लिए छः किलोमीटर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीन किलोमीटर की दौड़ आयोजित कि जाएगी। उन्होंने कहा कि दौड़ कि सभी श्रेणियों के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कारों से पुरस्कृत किया जाएगा। कैप्टन पठानिया ने कहा विभिन्न भागी, आम जनता विशेषकर स्कूली छात्रों को इस अभियान के प्रथम चरण के दौरान सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता पैदा करने व नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह देखा गया है कि लगभग 95 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं मानवीय गलतियों के कारण होती है जिन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर कम किया जा सकता है। बैठक में अतिरिक्त आयुक्त परिवहन व सचिव राज्य परिवहन प्राधिकरण सुनील शर्मा, अतिरिक्त निदेशक परिवहन हिमिस नेगी, युवा संयोजक शिमला (एनवाईके) प्रभात कुमार इसके अतिरिक्त पुलिस, शिक्षा व अन्य विभागों के अधिकारी, शिमला आधारित स्कूलों के प्रधानाचार्य, बसों व टैक्सी ऑपरेटर्स के पदाधिकारी सहित अन्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
