शिमला। हिमाचल प्रदेश में मध्यम व अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में मॉनसून लगातार सक्रिय बना हुआ है तथा मौसम विभाग ने राज्य में आने वाले दिनों में मॉनसून के सक्रिय बने रहने की संभावना जताई है। विभाग ने 31 जुलाई और पहली अगस्त को राज्य के मैदानी तथा मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए सरकार ने सभी जिला प्रशासनों को सचेत रहने को कहा है। इस बीच, अधिकांश स्थानों पर बीते 24 घंटों के दौरान व्यापक से भारी वर्षा हुई है। भारी वर्षा के चलते अभी भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगभग 100 छोटी-बड़ी सड़कें भूस्खलन और जमीन धंसने के कारण बंद हैं। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मॉनसून के सक्रिय रहने के चलते नदी-नाले भी उफान पर हैं और प्रदेश सरकार तथा स्थानीय प्रशासन ने लोगों को इनसे दूर रहने की सलाह दी है। बीते 24 घंटों के दौरान जट्टों बैराज में 60 मिलीमीटर, रेणुका में 50, पांवटा साहिब में 44, शिमला में 41, धर्मशाला में 31, नयनादेवी में 28, कुफरी में 27, बलद्वाड़ा में 26, जुब्बल कोटखाई में 25, गोहर में 24, काहू में 23 और सनूरी में 20 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।