शिमला। हिमाचल प्रदेश में माॅनसून लगातार सक्रिय है और अधिकांश स्थानों पर व्यापक से भारी वर्षा हो रही है। इसके चलते लोगों की दुश्वारियां भी लगातार बढ़ रही हैं। हिन्दुस्तान-तिब्बत सड़क पर शिमला से 30 किलोमीटर दूर ठियोग के पास दयोरी नामक स्थान पर बीती रात हुए भूस्खलन में 5 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। ये वाहन सड़क किनारे खड़े थे और भूस्खलन में सड़क से कई सौ मीटर नीचे जा गिरे। हालांकि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन सड़क का लगभग सौ मीटर हिस्सा धंस जाने के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है और हिन्दुस्तान-तिब्बत सड़क पर लोगों को घंटों लम्बे ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है। उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने कहा है कि सड़क को तुरंत बहाल करने के लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए हैं। हालांकि भूस्खलन स्थल पर फिलहाल डंगा लगने की कोई गुंजाइश नहीं है, ऐसे में इस सड़क को पहाड़ काट कर चौड़ा करना ही अब एकमात्र विकल्प रह गया है। उन्होंने कहा कि शिमला ज़िले में अब तक बरसात से 19 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हो चुका है।
इस बीच, प्रदेश में हो रही भारी वर्षा के कारण दर्जनों सड़कें बंद हैं जिन्हें खोलने के प्रयास जारी हैं। हालांकि किन्नौर में दो दिनों से बंद एनएच-5 को आज यातायात के लिए खोल दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घण्टों के दौरान गमरौर में 71, ऊना में 67, नादौन में 37, गुलेर में 29 और नगरोटा सूरियां में 27 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। विभाग ने राज्य में आगामी एक सप्ताह तक माॅनसून के पूरी तरह सक्रिय बने रहने की संभावना जताई है। विभाग ने 11 और 12 अगस्त को राज्य के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।
सड़क बहाली के निर्देश ः ठियोग में हिन्दुस्तान-तिब्बत मार्ग पर हुए भूस्खलन से पैदा स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस सड़क को तुरंत बहाल करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इस सड़क पर फिलहाल एकतरफा यातायात ही चलाया जा रहा है। इस कारण सेब की ढुलाई बुरी तरह प्रभावित हुई है। इधर शिमला में ज़िला प्रशासन ने ढली से भट्टाकुफर तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की पार्किंग पर प्रतिबंध लगा दिया है।
चूड़धार में लापता 3 ट्रैकरों को बचाया ः सिरमौर ज़िला की चूड़धार चोटी पर लापता तीनों ट्रैकरों का 48 घंटे के बाद सकुशल निकाल लिया गया है। सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण ने बताया कि चूड़धार चोटी से वापस आते हुए 5 युवक लापता हो गए थे। इनमें से 2 युवकों को आज सुबह जबकि शेष 3 युवकों को दोपहर बाद ढूंढ निकाला गया। रेस्क्यू किए गए इन युवकों को नौहराधार लाया गया जहां इनके स्वास्थ्य की जांच की गई और ये सभी स्वस्थ हैं।
पुलिस की निगरानी में पार कराये वाहन
मंडी। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी से औट तक की पहाडि़यों से दिन भर पत्थर गिरते रहे। इस कारण इस रूट पर यातायात को बंद कर दिया गया है। मंडी से कुल्लू जाने वाले यात्रियों को वाया बजौरा भेजा जा रहा है। बता दें कि सुबह से मंडी जिले में भारी बारिश हो रही है और इस कारण यहां जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। ऐसे में यात्रा कर रहे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अधिक खतरा चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी से लेकर औट तक है। इसमें भी पंडोह से औट तक का सफर सबसे अधिक खतरनाक बना हुआ है। जो लोग अपने वाहनों के साथ सुबह इस रूट पर निकले थे, उन्हें रास्ते में ही रोक दिया गया है, क्योंकि हणोगी के पास पहाडि़यों से पत्थर गिर रहे हैं। ऐसे में कोई बड़ा हादसा न हो इसलिए सभी गाडि़यों को रोक कर वैकल्पिक मार्ग से जाने का आह्वान किया जा रहा है। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि मंडी से औट तक का ट्रैफिक रोका गया है और इसे बाया कटौला डायवर्ट किया गया है। हालांकि बारिश के थोड़ा थमते ही चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है और पंडोह से लेकर औट तक पुलिस की निगरानी में वाहनों को क्रॉस करवाया जा रहा है। औट थाना प्रभारी ललित महंत सहित सारी फोर्स सुबह 6 बजे से हाईवे पर मौजूद है और ट्रैफिक बहाली के कार्य में जुटी हुई है। जाम में फंसे सभी वाहनों को क्रास करवाया जा चुका है और इसके अलावा जो भी वाहन यहां से आ रहे हैं, उन्हें डेंजर प्वाइंट्स पर पुलिस की निगरानी में ही क्रॉस करवाया जा रहा है।
संस्कृत कालेज का भवन असुरक्षित घोषित
सोलन । प्रशासन ने मालरोड स्थित संस्कृत महाविद्यालय के पुराने भवन को असुरक्षित घोषित कर दिया है। भवन की निरीक्षण कमेटी के इंचार्ज एसडीडम सोलन रोहित राठौर ने यह निर्णय लिया है। अब भवन को गिराये जाने बारे रिपोर्ट उपायुक्त सोलन केसी चमन को सौंपी जायेगी। इस भवन में पहले संस्कृत कालेज व छात्राओं का छात्रावास भी चल रहा था। हाल ही में भवन के असुरक्षित होने पर छात्राओं से होस्टल खाली करवा लिया गया था।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9