
जल शक्ति अभियान के अंतर्गत संचय जल -बेहतर कल कार्यशाला का आयोजन
नाहन। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सिरमौर द्वारा जल शक्ति अभियान के अंतर्गत संचय जल -बेहतर कल कार्यशाला का आयोजन आज उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त सिरमौर डा. आर.के. परूथी ने की।कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने बताया कि भविष्य में पानी की समस्या के समाधान के लिए जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन के लिए सभी को जागरूक होना आवश्यक है ताकि हमारी आने वाली पीडियों को स्वच्छ जल उपलब्ध हो सके जिसके लिए प्रत्येक गांव में पांच तालाबोें का निर्माण किया जाएगा।उन्होने कहा कि एक जुलाई से 15 सितम्बर, 2019 तक जल शक्ति अभियान के अंतर्गत नाहन विकास खण्ड 24 पंचायतो में जल स्तर में भी वृद्वि के लिए वर्षा जल टैंक, चैक डैम, तथा तालाबों का अधिक से अधिक निर्माण करने के अतिरिक्त यहां पौधारोपण तथा पांरपरिक जल स्रोतो की मुरम्मत करवाई जाएगी। उन्होने आंगनबाडी कार्यकर्ताओं तथा पंचायत प्रतिनिधियों का आहवाहन किया कि वह लोगो को जल के महत्व बारे जागरूक करें ताकि संचय जल-बेहतर कल की परिकल्पना सार्थक सिद्ध हो सके।उन्होंने कहा कि जल शक्ति अभियान के तहत नाहन विकास खण्ड की 24 पंचायतों में 52 वर्षा जल भण्डारण टैंक, 77 जोहड, 12 चैक डैम, 42 सामुदायिक सिंचाई टैंक तथा 17 फार्म पौंड निर्मित किए जाएगें। उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा इस बरसात के दौरान 325 हेक्टयर भूमि पर 2 लाख 60 हजार पौधे रोपित करने के अतिक्ति 4 चैक डैम तथा 17 बाउडीयां के जीर्णोद्वार का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने बताया कि सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2 टयूबवेल, 10 हैंडपंप को रिचार्ज करने के अतिरिक्त मालोंवाला में तालाब निर्माण तथा पंप हाउस परिसर मेें पौधारोपण भी किया जाएगा।उन्होने बताया कि कृषि विभाग द्वारा इस अभियान के तहत लोगो को जल के महत्व बारे जागरूक करने के लिए 12 प्रशिक्षण शिविर, 2 गोष्ठी तथा प्रत्येक पंचायत में एक सिंचाई तालाब का निर्माण किया जाएगा। इसी प्रकार उद्यान विभाग द्वारा जल संरक्षण के तहत 5 टैंक, जल भण्डारण 5 टैंक तथा 10 हजार फलदार पौधे जिनमे ंअमरूद, लीची तथा नीम्बू प्रजाति के पौधे लोगों को सरकार द्वारा 75 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाये जाएगे।उन्होने आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को जल के सदुपयोग करने तथा घर के शौचालयों की लीेकेज, वर्षा के पानी का संचय और पांरपरिक जल स्रोत्रो की साफ-सफाई तथा उनकी मुरम्मत की और विशेष ध्यान देने की अपील की जिसके लिए उन्होने प्रचार सामग्री भी वितरित की गई।इस अवसर पर अतिरक्ति उपायुक्त प्रिंयका वर्मा, जल शक्ति अभियान के केन्द्रिय नोडल अधिकारी भारत भूषण, नवीता, पीओ डीआरडीए सुदर्शन, बीडीओ नाहन अनूप शर्मा के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।