
नाहन। सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग व सूचना एंव जन स्म्पर्क विभाग द्वारा जिला सिरमौर की 17 पंचायतों में अनुसूचित जातियों, अन्य पिछडा वर्गो अल्पसख्यकों एंव विशेष रूप से सक्ष्मं व्यक्तियों के सामाजिक एंव आर्थिक उत्थान हेतू वर्तमान सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ का प्रचार प्रसार गीत एंव नाटक के माघ्यम से किया जा रहा है। दल प्रभारी चन्द्रमोहन ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास खण्ड शिलाई की ग्राम पंचायत अजरोली के गांव बिन्दोली तथा ग्राम पंचायत रास्त के रोनहाट में नितिका सुरसंगम कला मंच द्वारा समाजिक सुरक्षा पेशंन योजना के अर्न्तगत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्गो को बिना किसी आय सीमा के 1500 रूपये प्रतिमाह व 60 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति जिनकी वर्षिक आय 35000 हजार रूपये से कम हो उन्हे 850 रूपये पेशन सरकार द्वारा प्रदान कि जा रही है अर्न्तजातिय विवाह के अर्न्तगत 50000 हजार रूप्ये की राशी प्रोत्साहन के रूप् में दी जा रही है ताकि समाज में छूआछुत की कूुप्रथा दूर की जा सके उन्होनं बताया कि कलाकारो द्वारा, सामूगीत एकता हमारा धर्म है अखण्डता हमारा कर्म है,व नाटक संतवाणी के माध्यम से कम्पयूटर्स एप्लिकेंशन व समवर्गी क्रिया-क्लापो में प्रशिक्षण एंव दक्षता योजना द्वारा अनुसूचित जाति तथा जन जाति, अन्य पिछडा वर्ग,अल्प संख्यक, एकल नारी,विधवा, अपंग तथा वीपीएल परिवार से सम्बधिंत अभयार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है तथा अत्याचार से पीडित अनुसूचित जाति के व्यक्तियो को दी जा रही राहत व विकलांग छात्रो हेतु छात्रवृति,स्वरोजगार सहायता योजना के बारे में जानकारी दी गई।
उन्होनें बताया कि कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत अजरोली की प्रधान चन्द्रकला उप प्रधान नरेन्द्र सिंह पूर्व प्रधान कल्याण सिंह तथा ग्राम पंचायत रास्त के प्रधान सतपाल उप प्रधान राजू राम सचीव राजेन्द्र शर्मा व व्यापार मण्डल के प्रधान सुरत सिंह उपास्थ्ति रहे।
गीत एंव नाटक के माध्यम से 14 अगस्त को ग्राम पंचायत लोजा मानल, अन्धेरी व 15 अगस्त को सगडाहं विकास खण्ड की रजाना व गनोंग में नितिका सुरसंगम कला मंच द्वारा अनुसूचितजाति एवं जनजाति अन्य पिछडा वर्ग के कल्याणार्थ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी लोगों को प्रदान कि जायेगी।