मार्च पास्ट, थीम परेड़ तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगें आकर्षण का केन्द्र
डा. राजीव सैजल करेंगे स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता
नाहन। उपायुक्त सिरमौर डॉ0 आरके परूथी ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि 73वें स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह नाहन के ऐतिहासिक चौगान में 15 अगस्त को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा जिसकी अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सैजल करेंगें।
उन्होंनें बताया कि 15 अगस्त को प्रातः 11 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम आरंभ होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण करने के उपरांत आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी। उन्होने बताया कि परेड में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काऊट एंड गाईड तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे। इससे पहले मुख्य अतिथि द्वारा नाहन शहर में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करके स्वतंत्रता संग्राम व मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले रंणबांकुरों को श्रद्धांजलि देगें।
उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष चौगान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान स्कूली छात्राओं तथा आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा बेटी बचाओं-बेटी पढाओं, स्टैप्को संस्था द्वारा पंचवटी वाटिका, नेहरू युवा केन्द्र के स्वंय सेवीयों द्वारा योगा, नर्सिग कॉलेज नाहन की छात्राओं द्वारा नशा निवारण तथा राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के विद्यार्थियों द्वारा जल शक्ति अभियान पर आधारित थीम परेड लोगो के आर्कषण का मुख्य केन्द्र होगें।
उन्होने बताया कि कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए शहर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, राजकीय नर्सिग कॉलेज, डाईट, एवीएन, डीएवी स्कूल के बच्चों तथा मन्थन युवा मण्डल द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
उन्होने बताया कि इस वर्ष चौगान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 42 विभूतियों जिनमें नायक गुलजार मोहम्मद, एनएसजी कमाडों विवेक ठाकुर, प्रतिनिधि बालासुन्दरी गौशाला नाहन, गोकुल धाम गौशाला टोकियों, दुग्धलेश्वर गौ सेवा संस्थान बेहराल, पांवटा गौ सदन, एसीसी केडिट काजल, नायक दिनेश कुमार, आयुर्वेद फार्मासिस्ट विरेन्द्र सिंह, विद्युत विभाग के फॉरमेन जगमोहन सिंह, यूसूफ अली, बाबू राम, एचआरटीसी चालक प्रेमदास, बस कन्डकटर ईश्वर चन्द, प्रवक्ता वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंबोया सुदेश तोमर, आंगनबाडी कार्यकर्ता नीशू, कमला देवी, अनुराधा, सिपाही यातायात नियन्त्रण हंसराज, राजीव, बलबीर, किशोर, विक्रम, सुखवीर, कुलदीप, चमन लाल, विशाल शर्मा, ललित, संजय, विशाल अर्जुन, अजय, नरेन्द्र, राजेश, रविन्द्र सिंह, कुमारी प्रिंयका, किशन कुमार, कामेश्वर, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के बेलदार भूप सिंह, वीर बहादुर, वन विभाग के फोरेस्ट गार्ड नायब सिंह तथा महिला वन एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति अंबोया को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9