शिमला। हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के मुख्य महाप्रबंधक निलय डी. कपूर ने आज यहां राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से भेंट की।
बैठक के दौरान, राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक कृषि प्रधान राज्य है, जहां की आर्थिकी कृषि व संबंधित गतिविधियों पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि नाबार्ड राज्य में कृषि आर्थिकी को बढ़ावा देने के लिए अधिक योगदान दे सकता है। उन्होंने प्रदेश में किसान उत्पादक संगठनों को बढ़ाने व स्वयं सहायता समूहों के पूर्ण डिजीटेलाइजेशन पर बल दिया। उन्होंने जनजातीय विकास पर बल देते हुए कहा कि बैंक अपनी वित्तपोषण गतिविधियों के माध्यम से इस दिशा में सहयोग कर सकता है। उन्होंने ग्रामीण अधोसंरचना विकास को और सुदृढ़ करने के लिए सहयोग का भी आग्रह किया।
राज्यपाल ने कहा कि राज्य में विपणन संबंधी गतिविधियों के लिए नाबार्ड सहयोग करे ताकि कृषि उत्पाद के विक्रय के लिए किसानों को उचित व्यवस्था उपलब्ध हो सके।
निलय डी. कपूर ने इस मौके पर राज्यपाल को नाबार्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाया तथा ग्रामीण आर्थिकी के विकास के लिए कार्यान्वित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10