Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Breakng
    • संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
    • चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
    • शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित, ‌
    • ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
    • उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
    • पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Himachal Varta
    • होम पेज
    • हिमाचल प्रदेश
      • शिमला
      • सिरमौर
      • ऊना
      • चंबा
      • लाहौल स्पीति
      • बिलासपुर
      • मंडी
      • सोलन
      • कुल्लू
      • हमीरपुर
      • किन्नोर
      • कांगड़ा
    • खेल
    • स्वास्थ्य
    • चण्डीगढ़
    • क्राइम
    • दुर्घटनाएं
    • पंजाब
    • आस्था
    • देश
    • हरियाणा
    • राजनैतिक
    Saturday, July 5
    Himachal Varta
    Home»हिमाचल प्रदेश»प्रदेश में 5 लाख 35 हजार लोगों को प्रदान की जा रही है पेंशन -डॉ. सैजल
    हिमाचल प्रदेश

    प्रदेश में 5 लाख 35 हजार लोगों को प्रदान की जा रही है पेंशन -डॉ. सैजल

    By Himachal VartaAugust 15, 2019
    Facebook WhatsApp

    नाहन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
    उत्कृष्ट कार्य के लिए 55 विभूतियों को किया गया सम्मानित
    डा. सैजल ने किया पंचवटी वाटिका की ई-बुक लांचिग तथा पंचवटी किताब का विमोचन
    नाहन।
    प्रदेश सरकार द्वारा समाज कल्याण कार्यक्रमों के तहत राज्य के 5 लाख 35 हजार जरूरतमंद लोगों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्रदान की जा रही है जबकि प्रदेश में वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 3 लाख 57 हजार वरिष्ठ नागरिकों को 1500 रूपये प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्रदान कर लाभान्वित किया जा रहा है।
    यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने वीरवार को नाहन चौगान में आयोजित 73वें स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह के उपलक्ष्य पर एक विशाल जनसमूह को संबोधित करते दी। इससे पहले उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और आकर्षक मार्चपास्ट की सलामी ली गई। परेड में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काऊट एवं गाईड तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। पुलिस निरीक्षक विजय कुमार रघुवंशी ने परेड का नेतृत्व किया।
    डॉ. राजीव सैजल ने लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि 15 अगस्त, 1947 को इसी दिन स्वतंत्रता सैनानियों के लम्बे सघर्ष और सर्वोच्च बलिदानों के उपरांत, हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा सविंधान के अनुच्छेद 370 केा समाप्त करने का जो ऐतिहासिक निर्णय लिया है, उससे अब कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक ‘एक निशान और एक सविंधान’ लागू हो गया है। उन्होने लोगों से राष्ट्र की एकता व अखण्डता बनाए रखने का आहवान किया।
    डॉ0 सैजल ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में जिला सिरमौर में 61 करोड 65 लाख रूपये की राशि सामाजिक सुरक्षा पैंशन पर व्यय की जा चुकी है। उन्होने कहा कि इस अवधि में 9,751 नए पात्र लाभार्थियों को समाजिक सुरक्षा पैंशन से लाभान्वित किया जा रहा है जिसमें 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 4,693 वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं। उन्होने कहा कि जिला में अनुसूचित जाति उप योजना के अतंर्गत गत वित्त वर्ष के दौरान 61 करोड़ रूपये की राशि विभिन्न विकास कार्यों पर व्यय की गई जबकि चालू वित वर्ष में जुलाई, 2019 तक 34 करोड़ रुपए की राशि व्यय की गई है।
    उन्होंने कहा कि ज़िला में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत मार्च, 2019 तक 10 हजार 287 पात्र लाभार्थियों को गैस कुनैक्शन वितरित किये जा चुके हैं तथा वर्तमान में ज़िला सिरमौर के लिए 13 हजार 650 निःशुल्क घरेलू गैस कुनेक्शन वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने कहा कि जिला सिरमौर में कृषि विभाग द्वारा चालू वित वर्ष में विभिन्न योजनाओं के लिए 13.22 करोड रूपए स्वीकृत किये गए हैं, जिसमें विशेषकर बन्दरों तथा जंगली जानवरों से फसलों के बचाव के लिए सोलर फैंसिंग लगाने पर 2 करोड 50 लाख रूपये व्यय किये जा रहे हैं। उन्होने कहा कि ज़िला सिरमौर में इस बरसात के मौसम के दौरान 43 स्थानों की 623 हेक्टेयर भूमि पर 2 लाख 80 हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है।
    उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में प्रथम चरण में ‘थ्री पी’ पर अपना ध्यान केन्द्रीत किया जा रहा है। जिसके अतंर्गत ज़िला की प्रत्येक पंचायत तथा शहर में थीम पार्क जिसमें विशेषकर पंचवटी वाटिका का निर्माण, वाहनों के लिए पार्किग सुविधा तथा तालाब एंव जोहड़ का निर्माण करने को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
    सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने इस अवसर पर अवसर पर विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 55 विभूतियों जिनमें नायक गुलजार मोहम्मद, एनएसजी कमाडों विवेक ठाकुर, प्रतिनिधि बालासुन्दरी गौशाला नाहन, गोकुल धाम गौशाला टोकियों, दुग्धलेश्वर गौ सेवा संस्थान बेहराल, पांवटा गौ सदन, एसीसी केडिट काजल, नायक दिनेश कुमार, आयुर्वेद फार्मासिस्ट विरेन्द्र सिंह, विद्युत विभाग के फॉरमेन जगमोहन सिंह, यूसूफ अली, बाबू राम, एचआरटीसी चालक प्रेमदास, बस कन्डकटर ईश्वर चन्द, प्रवक्ता वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंबोया सुदेश तोमर, आंगनबाडी कार्यकर्ता नीशू, कान्ता देवी, अनुराधा, पुलिस निरीक्षक ममता, विजय कुमार, हेड कॉसटेबल जगपाल सिंह, अनील, अमित, संदीप, अमरेन्द्र सिंह तथा मोहन देसाई, सिपाही यातायात नियन्त्रण हंसराज, राजीव, बलबीर, किशोर, विक्रम, सुखवीर, कुलदीप, चमन लाल, विशाल शर्मा, ललित, संजय, विशाल अर्जुन, अजय, नरेन्द्र, राजेश, रविन्द्र सिंह, कुमारी प्रिंयका, किशन कुमार, कामेश्वर, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के बेलदार भूप सिंह, वीर बहादुर, वन विभाग के फोरेस्ट गार्ड नायब सिंह तथा महिला वन एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति अंबोया, नगर परिषद नाहन के सफाई कर्मचारी संजय कुमार, अशोक कुमार, डाटा ऑपरेटर मोनिका तथा सानिया अन्सारी, को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया सम्मानित किया गया ।
    इस मौके पर जिला प्रशासन सिरमौर द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढाओं, नशा निवारण, पंचवटी वाटिका, योग, आपदा प्रबन्धन, जल शक्ति अभियान तथा पर्यावरण पर आधारित थीम परेड का आयोजन कर लोगो को जागरूक करने का अनूठा प्रयास किया गया तथा डा. सैजल ने पंचवटी वाटिका की ई-बुक की लांचिग तथा पंचवटी किताब का विमोचन किया। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया गया ।
    इससे पहले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करके शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई तथा कार्यक्रम के पश्चात डा. राजीव सैजल ने चौगान मैदान में देवदार का पौधा रोपित किया गया ।
    इस मौके पर सांसद लोकसभा श्री सुरेश कश्यप, पांवटा के विधायक श्री सुखराम चौधरी , जिला भाजपा अध्यक्ष श्री विनय गुप्ता, उपायुक्त सिरमौर डा. आर.के. परूथी, पुलिस अधीक्षक श्री अजय कृष्ण शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा, एसडीएम विवेक शर्मा, सहायक आयुक्त रामेश्वर दास, भाजपा मण्डल अध्यक्ष दीनदयाल वर्मा, ओपी सैनी, राकेश गर्ग, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

    Follow on Google News Follow on Facebook
    Share. Facebook Twitter Email WhatsApp


    Demo

    Recent
    • संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
    • चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
    • शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित, ‌
    • ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
    • उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
    Recent Comments
    • Sandeep Sharma on केन्द्र ने हिमालयी राज्यों को पुनः 90ः10 अनुपात में धन उपलब्ध करवाने की मांग को स्वीकार किया
    • Sajan Aggarwal on ददाहू मैं बिजली आपूर्ति में घोर अन्याय
    © 2025 Himachal Varta. Developed by DasKreative.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.