
नाहन। जिला सिरमौर के अनुसूचित जाति बहुल्य गांव दीदग व ग्राम पंचायत डिब्बर के मतलोडी में सूचना एंव जन सम्पर्क विभाग द्वारा अनुमोदित दल चेष्टा कला मंच राजगढ के कलाकारों ने प्रदेश सरकार व सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछडा वर्ग/अल्प संख्यक व एकल महिला तथा गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगो के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार गीत व नाटक के माध्यम से किया।
दल प्रभारी महेन्द्र हाब्बी ने बताया कि ‘एकता हमारा धर्म है’ समूह गीत द्वारा लोगो को अर्न्तजातिय विवाह हेतु 50 हजार रूपये, गृह अनुदान योजना हेतु 1 लाख 30 हजार, कम्प्यूटर एप्लीकेशन व अनुवर्ती कार्यक्रम की जानकारी दी तथा नाटक संतवाणी से छुआछुत जैसी कुप्रथा पर चोट करते हुए विधवा/परित्यकता पैंशन, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पैंशन योजना व विकलांगता पैंशन योजना की जानकारी भी नाटक के पात्रों द्वारा दी गई।
चेष्टा कलामंच द्वारा आगामी 17 अगस्त को ग्राम पंचायत दाहन व बाग पशोग तथा 18 अगस्त को ग्राम पंचायत साधना घाट में भी आयोजित कर लोगो को सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत दीदग के उप प्रधान सुरेन्द्र चौहान, युवा मोर्चा के अरूण चौहान व सतीश ठाकुर तथा ग्राम पंचायत डिब्बर के उप प्रधान प्रकाश चौहान व महिला मण्डल प्रधान प्रियंका तथा पचांयत के अन्य सदस्य व स्थानीय लोग उपास्थित रहे।