
शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पार्टी कार्यकर्ताओं से सरकार के नीति एवं कार्यक्रमों का प्रभावी रूप से प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया ताकि लोग कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। यह बात आज यहां मुख्यमंत्री ने मंडी जिला के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कही। इस प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कृषि उत्पाद विपणन समिति (एपीएमसी) मंडी के नवनियुक्त अध्यक्ष दलीप ठाकुर ने की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के गतिशील नेतृत्व में भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनकर उभरी है और इसमें आम कार्यकर्ता की लगन और समर्पण की भावना से कार्य करने का भी विशेष योगदान है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार राज्य के सभी वर्गों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है और सरकार उन क्षेत्रों की ओर विशेष ध्यान दे रही है जो किसी न किसी कारण अब तक विकास से अछूते रहे हैं।
एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष दलीप ठाकुर ने अपनी नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और उन्हें आश्वासन दिया कि वह मुख्यमंत्री की आशाओं के अनुरूप निष्ठा और समपर्ण की भावना से कार्य करेंगे।