
सिरमौर। जिला सिरमौर के ददाहू राजकीय प्राथमिक पाठशाला में इस वर्ष से अंग्रेजी माध्यम की शुरुआत की गई। इसी स्कूल की छात्रा सिमरन वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में अपने भाषण को अंग्रेजी में पेश कर सबके सामने एक मिसाल पेश की जिसकी सभी ने सराहना की। अपने भाषण में 15 अगस्त के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इस छात्रा ने वीर शहीदों, कारगिल युद्ध, भारत द्वारा छोड़े गए चंद्रयान-2, कश्मीर से हटाई गई धारा-370 आदि अहम मुद्दों पर विस्तार से प्रकाश डाला। क्षेत्र भर में यह स्कूल अपने इस प्रयास के लिए सुर्खियां बटोर रहा है। बच्चों के अभिभावक प्राइवेट स्कूलों की अपेक्षा सरकारी स्कूलों को बेहतर बताने लगे हैं। यह पहला अवसर है जब किसी सरकारी प्राइमरी स्कूल के बच्चे ने अपना भाषण अंग्रेजी में पेश किया।