सिरमौर। श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा दिनांक 1 सितंबर, 2019 को सुबह 9 बजे सायं 4 बजे तक एक रोजगार मेले का आयोजन वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कफोटा, तहसील कमऊ, जिला सिरमौर में किया जा रहा है। इसके उपलक्ष्य में जिला रोजगार अधिकारी गुमान सिंह वर्मा ने दिनांक 9 अगस्त। 2019 को निजी क्षेत्र के नियोक्ता पांवटा साहिब के चैम्बर हाऊस सुबह 11 बजे मीटिंग का आयोजन निजी क्षेत्र के नियोक्ताओं से उनके पास रिक्त पदों को भरने के लिए मांग पत्र देने के लिए आग्रह किया है। इस मीटिंग की अध्यक्षता माननीय विधायक पांवटा क्षेत्र के सुखराम चौधरी तथा माननीय पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने बैठक में विशेष तौर से भाग लिया। इस बैठक में करीब 40 नियोक्ताओं ने भाग लिया।
इस विषय के संबंध में सायं 4 बजे उद्योग भवन त्रिलोकपुर रोड काला अम्ब में निजी क्षेत्र के नियोक्ताओं से मीटिंग की गई जिसमें 33 निजी क्षेत्र के नियोक्ताओं ने भाग लिया तथा रोजगार मेले के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इस समय 19 निजी क्षेत्र के नियोक्ताओं के मांग पत्र भिन्न भिन्न पदों के लिए प्राप्त हुए हैं जिसमें मुख्य तौर पर सन फार्मा, मैनकाइंड फार्मा, तिरूपति, बल्यू स्टार, लिबर्टी शूज, फार्मा फोर्स इत्यादि से मांग पत्र प्राप्त हो चुके हैं। इस कार्यालय में अभी तक 650 निजी क्षेत्र के रिक्त पदों को भरने के लिए मांग पत्र प्राप्त हो चुके हैं। अतः सभी प्रकार के आवेदक जो शैक्षणिक व तकनीकी शिक्षा की पात्रता रखते हैं वह इस रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। इसके लिए आवेदक को अपने साथ सभी मूल प्रमाण-पत्र लाना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिश कार्यायल दूरभाष 01702-222274 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10