भारी बारिश का अलर्ट, ईओ सुखजिंदर बोले
ज़ीरकपुर। मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी और संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने और रोकथाम से संबंधित प्रबंधों के बारे में डीसी के आदेशों के बाद नगर कौंसिल ज़ीरकपुर हरकत में आयी है। कार्यकारी अधिकारी सुखजिंदर सिंह सिद्धू ने बताया कि उपायुक्त गिरीश दयालन की ओर से उनके सहित बीडीपीओ, ड्रेनेज़ विभाग और दूसरे संबंधित विभागों के अधिकारियों को भारी बरसात के जारी किये गए हाई अलर्ट को देखते हुए सीवरेज, ड्रेनेज और बरसाती नालों की सफाई करवाने की हिदायत की गई थी। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से घग्गर के पानी के मापदंडों पर नजर रखी जा रही है। सिद्धू ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर ने बाढ़ की संभावित स्थिति के लिए मेडिकल सहूलियतें, खाने पीने की वस्तुओं के भंडार, पशु चारे, बिजली सप्लाई, यातायात चालू रखने, ट्रांसपोर्ट, पुलिस गश्त, टेलीफ़ोन सेवाएं चालू रखने और शहर में पानी निकासी के प्रबंधों को यकीनी बनाने के आदेश दिए हैं। नगर कौंसिल ज़ीरकपुर के क्षेत्र में स्थित ड्रेनों, सीवरेज और नालों की सफ़ाई करवाई गई है और जेसीबी का भी प्रबंध किया गया है। सुखजिन्दर सिंह सिद्धू ने नगर कौंसिल अधिकारियों को हिदायतें दी हैं।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9