भारी बारिश का अलर्ट, ईओ सुखजिंदर बोले
ज़ीरकपुर। मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी और संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने और रोकथाम से संबंधित प्रबंधों के बारे में डीसी के आदेशों के बाद नगर कौंसिल ज़ीरकपुर हरकत में आयी है। कार्यकारी अधिकारी सुखजिंदर सिंह सिद्धू ने बताया कि उपायुक्त गिरीश दयालन की ओर से उनके सहित बीडीपीओ, ड्रेनेज़ विभाग और दूसरे संबंधित विभागों के अधिकारियों को भारी बरसात के जारी किये गए हाई अलर्ट को देखते हुए सीवरेज, ड्रेनेज और बरसाती नालों की सफाई करवाने की हिदायत की गई थी। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से घग्गर के पानी के मापदंडों पर नजर रखी जा रही है। सिद्धू ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर ने बाढ़ की संभावित स्थिति के लिए मेडिकल सहूलियतें, खाने पीने की वस्तुओं के भंडार, पशु चारे, बिजली सप्लाई, यातायात चालू रखने, ट्रांसपोर्ट, पुलिस गश्त, टेलीफ़ोन सेवाएं चालू रखने और शहर में पानी निकासी के प्रबंधों को यकीनी बनाने के आदेश दिए हैं। नगर कौंसिल ज़ीरकपुर के क्षेत्र में स्थित ड्रेनों, सीवरेज और नालों की सफ़ाई करवाई गई है और जेसीबी का भी प्रबंध किया गया है। सुखजिन्दर सिंह सिद्धू ने नगर कौंसिल अधिकारियों को हिदायतें दी हैं।
Breakng
- पांवटा साहिब में 08 मई को हैंडबॉल स्टेट टीम के होंगे ट्रायल
- सिरमौर के 15 छात्रों का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए केरल रवाना
- मां भंगायणी पैंथर्स हरिपुरधार ने जमाया वॉलीबॉल ट्राफी पर कब्जा
- नाहन में सड़कों पर उतरे सैंकड़ों बेरोजगार युवा
- कांग्रेस मंत्रियों के फंक्शन में स्कूली बच्चों की भीड़ इकट्ठी करने से जनता का मोह भंग : प्रताप सिंह रावत
- कांग्रेस का झूठ और फरेब का पुलिंदा रोनहाट मंच ने खोल दिया : बलदेव तोमार
Tuesday, May 6