ददाहू। बीते कल से हो रही भारी वर्षा के कारण ददाहू के पास से गुजरने वाली गिरी नदी व जलाल नदी पूरे उफान पर है। जलाल नदी के बिल्कुल नजदीक बने पंप हाउस में जलाल नदी का पानी भर गया जिस कारण पंप हाउस ने जल समाधि ले ली और पंप हाउस पूरी तरह पप्पू गया। जोकि ददाहू पंचायत व तहसील मुख्यालय को पीने का पानी मुहैया करवा रहा था। दूसरी ओर प्राकृतिक स्रोत से जो पाइपलाइन टैंक को जोड़ती है वह भी भूस्खलन के कारण टूट कर चुकी है अभी तक तो यहां की जनता को मिट्टी वाला पानी मिल तो रहा था। परंतु अब तो यह मिट्टी वाला पानी भी मिलना भी असंभव हो गया है जब तक पाइपलाइन ठीक नहीं हो जाती और पंप हाउस भी काम करना शुरू नहीं कर देता। विभागीय सूत्रों का कहना है कि शायद पानी आज तो क्या कल भी मिलना मुश्किल है क्योंकि बारिश बहुत हो रही है ऐसे में काम करना भी बहुत मुश्किल है सड़कें भी बंद है, लेबर का आना असंभव है।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Saturday, May 10