प्रसिद्ध लेखक निन्दर घुग्यानवी ‘कमलावती भास्कर पुरुस्कार-2019’ से सम्मानित
मार्कफैड और संवाद साहित्य मंच चंडीगढ़ द्वारा समागम का आयोजन
चंडीगढ़। ‘लेखक और बुद्धिजीवी समाज के अभिन्न अंग होते हैं जो अपनी साहित्यक रचनाओं में विभिन्न मानवीय मनोभावों को पेश करते हैं और उनको समाज का अक्स भी माना जाता है।’
इन विचारों का खुलासा मार्कफैड के एम.डी. श्री वरुण रूजम द्वारा प्रसिद्ध लेखक और साहित्यकार श्री निन्दर घुग्यानवी को मार्कफैड भवन में ‘कमलावती भास्कर पुरुस्कार -2019’ से सम्मानित करने के अवसर पर किया। श्री निन्दर घुग्यानवी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि श्री निन्दर घुग्यानवी ने साहित्य, कला, संगीत और सभ्याचार को समर्पित 50 से अधिक पुस्तकें लिखीं और उनको साहित्यक क्षेत्र का पितामाह माना जाता है। वह लेखक को सम्मानित करने के लिए मार्कफैड और संवाद साहित्य मंच द्वारा आयोजित किये गए समागम के अवसर पर संबोधन कर रहे थे।
अपने संबोधन में श्री निन्दर घुग्यानवी ने कहा कि उन्होंने हमेशा ही आम लोगों की दशा को दिखाने का यत्न किया और साथ ही पंजाब की पुरानी परंपराओं और सभ्याचार को भी उभारा।
इस अवसर पर अन्यों के अलावा मार्कफैड के सीनियर अधिकारी और संवाद साहित्य मंच के प्रधान श्री प्रेम विज और सचिव श्री सुभाष भास्कर सहित प्रसिद्ध पत्रकार श्री त्रिलोचन सिंह भी मौजूद थे।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9