जीरकपुर। जीरकपुर के छतबीड़ चिड़ियाघर में अब शेर की दहाड़ सुनाई देगी क्योंकि गत दिवस चिड़ियाघर में एक शेर, एक शेरनी व एक बाघिन पहुंच गए हैं। अब चिड़ियाघर में शेर अक्षत और शेरनी दृष्टि सफेद बाघिन गौरी की दहाड़ सुनने को मिलेगी। छतबीड़ जू का वन्य प्राणी विंग इनके आदान प्रदान की औपचारिकताओं को पूरा करने की दिशा में 2018 से ही लगा हुआ था। नर व मादा शेर का जोड़ा गुजरात से लाने के लिए बकायदा वन्य प्राणी विंग के पशु चिकित्सकों की टीम ने गुजरात में जाकर वहां के मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। सीएम ने जोड़ा सौंपने के लिए प्रमाण पत्र भी दिया था। दोनों चिड़ियाघरों के डायरेक्टरो में आपसी सहमति और औपचारिकताओं को वन्य प्राणी विंग की ओर से पूरा कर इन नए प्राणियों को लेने के लिए 16 अगस्त को छतबीड़ चिड़ियाघर से एसवीओ जू डॉक्टर आशीष, रेंज अफसर हरपाल सिंह व जू कीपर्स की एक टीम राजकोट चिड़ियाघर पहुंची थी, जहां जानवरों की चिकित्सा जांच कर 17 तारीख को वहां से राजस्थान व हरियाणा से होते हुए आज छतबीड़ चिड़ियाघर में पहुंच गए।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9