
शिमला। बागवानी व वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के कुलपति डॉ. परविन्द्र कौशल ने आज यहां राज्यपाल कलराज मिश्र से भेंट की और विश्वविद्यालय की गतिविधियों और उपलब्धियों पर प्रस्तुति दी।
राज्यपाल ने विश्वविद्यालय की प्रगति की समीक्षा करते हुए गुणवत्ता शिक्षा और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा और बागवानी फसलों व औषधीय और सुगंधित पौधों के लिए कीटरहित, वातावरण अनुकूल किस्मों के विकास पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि बागवानी और वानिकी फसलों की खेती के लिए पर्यावरण मित्र तकनीकों का विकास किया जाना चाहिए। उन्होंने कुलपति से किसानों तक आधुनिक तकनीकी सूचना पहुंचाने के लिए आधुनिक तरीकों का विस्तार करने की सलाह दी।
निदेशक, अनुसंधान डॉ. जे.एन. शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।