चंडीगढ़। चंडीगढ़ में सेक्टर- 26 में जलभराव की समस्या से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मंडी में बनी सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। जिससे मंडी आने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बरसात में इन गड्ढों में पानी भरने से लोगों का पैदल चलना दुश्वार हो रहा है। बावजूद इसके चंडीगढ़ प्रशासन जर्जर सड़कों की दुदर्शा सुधारने के लिये कोई प्रयास नहीं कर रहा है। मंडी में पपीता सप्लाई करने वाले रतन सिंह ने बताया कि सड़क में गहरे गड्ढों से काफी परेशानी हो रही है। बावजूद इसके प्रशासन की ओर से रोड ठीक करने के लिये कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरी तरह से सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इधर बाइक सवारों व अन्य वाहन चालकों को भी इन गड्ढों से होकर गुजरना पड़ता है। जिससे कई बार बाइक सवार गिरकर घायल भी हो चुके हैं। मंडी में आने वाले लोगों का कहना है कि प्रशासन को जल्द से जल्द इन जर्जर सड़कों काे सही करना चाहिये।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Saturday, July 5