
शिमला। प्रधान सचिव राजस्व ओंकार चंद शर्मा ने आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण (एसडीएमए) और कुल्लू व लाहौल-स्पीति जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण दलों को संयुक्त रूप से सराहनीय कार्य करने के लिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिविल सेवा पुरस्कार 2019 के अंतर्गत प्राप्त की गई 2.50 लाख रुपये की राशि को मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान किया। निदेशक राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण दुनी चंद राणा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।