चण्डीगढ़। हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि प्रदेश में बसों के किराये में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की गई है। प्रदेश में वर्ष 2016 से अभी तक साधारण बसों का किराया 85 पैसे प्रति किलोमीटर ही है, जिसे बढ़ाया नहीं गया है।
श्री पंवार ने स्पष्ट किया कि पड़ौसी राज्य पंजाब द्वारा 19 अगस्त, 2019 को अधिसूचना जारी कर उनके क्षेत्र में संचालित होने वाली साधारण बसों का किराया 5 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया है, जो अब 109 पैसे प्रति किलोमीटर से बढक़र 114 पैसे प्रति किलोमीटर हो गया है।
उन्होंने बताया कि किसी भी राज्य के मार्ग से होकर जाने वाली बसों पर उस राज्य द्वारा लागू बस किराया ही वसूल किया जाता है, चाहे बस किसी भी राज्य की हो। अत: नियमानुसार पंजाब राज्य द्वारा बढ़ाए गये बसों के किराये का असर केवल पंजाब क्षेत्र से होकर जाने वाली बसों पर ही पड़ेगा और जो बसें हरियाणा के क्षेत्र में ही संचालित होंगी, उन पर इस बढ़ोतरी का कोई असर नहीं होगा।
Breakng
- डा. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में डॉ. एसएस डोगरा बने नए प्रिंसिपल
- ऑपरेशन सिंदूर से गर्वित हुआ देश, दुनिया को दिखाया भारत का संकल्प: मेलाराम शर्मा
- फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलते ही शुरू हो जाएगा श्री रेणुका जी महाविद्यालय का निर्माण कार्य
- पांवटा साहिब में 08 मई को हैंडबॉल स्टेट टीम के होंगे ट्रायल
- सिरमौर के 15 छात्रों का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए केरल रवाना
- मां भंगायणी पैंथर्स हरिपुरधार ने जमाया वॉलीबॉल ट्राफी पर कब्जा
Thursday, May 8