नाहन। नेहरु युवा केन्द्र नाहन के सौजन्य से युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाऐ गये स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप बैठक की अघ्यक्षता उपायुक्त सिरमौर डा0 आर के परुथी ने करते हुए जिला सिरमौर में नेहरु युवा केन्द्र नाहन द्वारा किये गये सभी कार्यो की समीक्षा की।
उन्होने इस अवसर पर युवाओं को अधिक से अधिक स्वच्छता सम्बन्धी गतिविधियो से जुडने का आहवाहन किया। इस कार्यक्रम के तहत उपायुक्त सिरमौर ने विभिन्न प्रतिभागियों जिसमें विमल कुमार नवजीवन संस्था, पच्छाद को प्रथम व दीपक, मंथन समूह नाहन को द्वितीय तथा प्रियंाशू, समूह डिग्री कॉलेज सराहां को तृतीय स्थान पाने पर पुरस्कृत किया।
नेहरु युवा केन्द्र नाहन के जिला युवा समन्वयक कायफा अंदलीब ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत युवाओं ने 50 घण्टे स्वच्छता सम्बन्धी गतिविधियों जैसे की स्वच्छता जागरुकता अभियान, नुक्क्ड नाटक, पॉलिथीन एकत्रीकरण तथा उचित निपटान, कम्पोस्ट पिट का निर्माण, जलस्त्रोतों की सफाई एवं रख रखाव जैसे कार्य किए।
इस अवसर पर जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी सुशील शर्मा, एन.सी.सी अधिकारी सूबेदार राम दत्त व एन.एस.एस. प्रभारी संस्कृत कॉलेज आचार्य सुरेश शर्मा तथा नेहरू युवाा केन्द्र के कर्मचारी उपस्थित थे।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Saturday, May 10