जीरकपुर। रविवार देर रात पुलिस ने यहां शहर के कई डिस्को क्लबों में छापेमारी की। रात 12 बजे के बाद हाई साउंड पर डीजे चलाने और शराब परोसने वाले डिस्को संचालकों पर कार्रवाई की गयी। इनमें हूप हाईवे, जंकयार्ड, अलमास, पिट ब्रियु व हिप्नोटिक्स डिस्को क्लब शामिल हैं। ढकोली पुलिस ने पंचकूला सड़क पर स्थित हिप्नोटिक्स क्लब के संचालकों के खिलाफ रात 12 बजे के बाद ऊंची आवाज में गाना बजाने पर जीरकपुर वासी अशोक, दीपक शर्मा, अनुपम व हैप्पी बराड़ के खिलाफ केस दर्ज कर 3 को गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ दिया जबकि एक फरार है। एएसआई पवन कुमार ने बताया कि उन्हें शुक्रवार रात 12 बजे इस बारे सूचना मिली थी। बात दें कि पुलिस के आने से पहले ही डिस्को संचालकों को सूचना मिल चुकी थी और उन्होंने लड़के-लड़कियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया था। पुलिस ने चेक किया लेकिन सभी डिस्को थेक बंद मिले। वहीं केस दर्ज होने के बाद हिप्नोटिक्स क्लब के बाहर सन्नाटा छाया रहा।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9