नाहन। जिला निर्वाचन एवं उपायुक्त सिरमौर डा. आर.के. परूथी ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि जिला सिरमौर के पांचो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो जिनमें 55- पच्छाद(अ.जा.) 56-नाहन, 57-श्री रेणुका जी(अ.जा.) 58-पांवटा सहिब, 59-शिलाई में प्रदेश निर्वाचन विभाग द्वारा चलाऐ जाने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2020 से पहले त्रुटिरहित फोटोयुक्त मतदाता सुचियों को तैयार करने के लिए वर्तमान मतदाता सूचि मे दर्ज सभी मतदाताओं के सत्यापन हेतु आगामी 01 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2019 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के एन.वी.एस.पी. सर्विस पोर्टल (NVSPService portal) पर ऑनलाईन व कॉमन सर्विस सेन्टर/लोक मित्र केन्द्र के माध्यम से भी स्ंवय करवा सकते है। सत्यापन के लिए पासपोर्ट, ड्राईविंग लाईसैन्स, आधार, राशन कार्ड, सरकारी/अर्धसरकारी विभाग पहचान पत्र, बैंक पासबुक, किसान पहचान पत्र आदि में से कोई भी दस्तावेज होना आवश्यक है। उन्होने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय की वोटर हेल्पलाईन टोल फ्री नम्बर 1950 पर पंजीकरण से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान सभी पात्र नागरिक/छूटे हुए मतदाताओं, दिव्याग मतदाताओं, संभावित मतदाताओं जो 01 जनवरी, 2020 को 18 वर्ष की आयु पूरे कर रहें हों उनके नाम दर्ज करवाने के अलावा तथा मतदाता सूचियों की विसंगतियों/अशुद्धियों की जांच करने के उपरांत उन्हें हटाकर त्रुटि रहित फोटोयुक्त मतदाता सूचि तैयार की जाएगी।
Breakng
- डा. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में डॉ. एसएस डोगरा बने नए प्रिंसिपल
- ऑपरेशन सिंदूर से गर्वित हुआ देश, दुनिया को दिखाया भारत का संकल्प: मेलाराम शर्मा
- फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलते ही शुरू हो जाएगा श्री रेणुका जी महाविद्यालय का निर्माण कार्य
- पांवटा साहिब में 08 मई को हैंडबॉल स्टेट टीम के होंगे ट्रायल
- सिरमौर के 15 छात्रों का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए केरल रवाना
- मां भंगायणी पैंथर्स हरिपुरधार ने जमाया वॉलीबॉल ट्राफी पर कब्जा
Thursday, May 8