सिरमौर जिले में भी होंगे कार्यक्रम
नाहन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अगस्त को नई दिल्ली से फिट इंडिया मूवमेंट की लॉन्चिंग करेंगे। इस मौके पर जिला सिरमौर में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के प्रबंधों की समीक्षा बैठक करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने बताया कि बचत भवन में सुबह 10 बजे कार्यक्रम शुरू होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान फिट इंडिया मूवमेंट को लेकर शपथ भी दिलाएंगे।
उन्होंने कहा कि खेल एवं युवा सेवाएं विभाग भी चंबा ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन करेगा जिसमें बैनर भी प्रदर्शित किए जाएंगे। अतिरिक्त उपायुक्त ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य विभाग समेत शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि जिले के सभी विकास खंडों में भी फिट इंडिया मूवमेंट को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए और शपथ ग्रहण की जाए ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए इस मूवमेंट को अपेक्षित परिणाम मिल सके और मूवमेंट को सफल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रव्यापी फिट इंडिया मूवमेंट का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर होगा। बैठक में सहायक आयुक्त प्रियंका चंद्रा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Saturday, July 5