चंडीगढ़। चंडीगढ़ नगर निगम प्लास्टिक के कचरे को बिटुमन में मिलाकर सड़कें बनाने के लिए उपयोग करने के लिए हाटमिक्स प्लांट लगायेगा। निगम की वित्त एवं अनुबंध कमेटी की हुई बैठक में यह प्लांट औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में लगाने का निर्णय लिया गया। अनुमोदन के बाद यह प्रस्तावित संयंत्र निगम के इंजीनियरिंग विंग द्वारा चलाया जाएगा।
बैठक में कमेटी ने जापानी गार्डन, सेक्टर-31 में 2 खाली कियोस्क की नीलामी को मंजूरी दे दी। इसके साथ ही मनीमाजरा के शिवालिक गार्डन खाली कियोस्क को भी खुली नीलामी के माध्यम से दिया जायेगा। निगम शीघ्र आग और आपातकालीन सेवाओं के लिए 42 लाख रुपये की अनुमानित लागत से 5 थर्मल इमेजिंग कैमरे खरीदेगा। कमेटी ने सफाई कर्मचारियों को ग्रीष्मकालीन वर्दी और एक शीतकालीन वर्दी प्रति वर्ष देने का भी निर्णय लिया।
कमेटी ने 33वें गुलदाउदी शो -2019 का आयोजन आगामी 6 से 8 दिसंबर को करने का निर्णय लिया। इस बार इस पर करीब 11.19 लाख रुपये खर्च किए जायेंगे। कमेटी ने बागवानी विंग के लिए 2 वेल्डर (स्टाफ) आउटसोर्सिंग के माध्यम से स्वच्छता विंग के लिए रखने के एजेंडा को भी मंजूरी दी। इसके अतिरिक्त कमेटी ने पटियाला की राव की बाहरी फ़िरनी (पाउंड से पुलिस स्टेशन तक), मलोया-चंडीगढ़ के बीच कैपिटल हेड के तहत खाली भूमि के विकास का निर्णय के लिया। इस पर लगभग 35.10 लाख रुपये खर्च किए जायेगे। घरों के पीछे सेवा लेनों के रखरखाव के लिए निगम स्वच्छता विभाग के लिए 10 बुश कटर खरीदेगा। जबकि निगमायुक्त यह निर्णय लेगें कि इस कार्य के लिए आवश्यक लोडर और टिपर स्थायी आधार पर या ठेके पर लिए जायें। कमेटी ने राष्ट्रीय स्तर पर आरम्भ किए गए जल शक्ति अभियान के तहत जन आंदोलन के लिए आईईसी गतिविधियों के संचालन के एजंडे को भी पारित किया। कमेटी ने मनीमाजरा में पॉकेट नंबर 2 और 3 में स्थित रैन बसेरा भवन को मानसिक रूप से विक्षिप्त बच्चों के लिए मानसिक रूप से विक्षिप्त बच्चों के लिए साधना सोसायटी द्वारा चलाये जा रहे होम की लीज तीन वर्ष तक बढ़ाने का भी निर्णय लिया।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9