चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज पलवलवासियों को लगभग 27 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्धघाटन व शिलान्यास करके विभिन्न सौगातें दी। मुख्यमंत्री ने आज दो परियोजनाओं का उद्धघाटन किया जबकि तीन परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने आज हसनपुर में एक एकड मे 239.79 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली उप तहसील भवन का शिलान्यास किया। इसी प्रकार, उन्होंने दो एकड हसनपुर के 3 बेस के नए बस अड्डे का भी शिलान्यास किया जिस पर 428.53 लाख रुपए खर्च होंगे।
मुख्यमंत्री ने आज जिला पलवल के हसनपुर में तैयार होने लोक निर्माण विश्राम गृह की भी आधारशिला रखी, इस पर कुल 457.72 लाख रुपए की लागत आएगी और यह दो एकड भूमि में तैयार होगा।
श्री मनोहर लाल ने आज होडल में नवनिर्मित लोक निर्माण विश्राम गृह का भी उदघाटन किया जिस पर कुल 519.16 लाख रुपए खर्च किये गए है और यह 3.20 एकड भूमि में तैयार किया गया है। इसी प्रकार, उन्होंने होडल में नवनिर्मित 50 बिस्तर के अस्पताल का भी उदघाटन किया जिस पर 1079.96 लाख रुपए की लागत आयी है और यह 18 महिने में तैयार किया गया है।
इस मौके पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर, हरियाणा के लोक निर्माण मन्त्री राव नरबीर सिंह, सांसद संजय भाटिया, मीडिया एडवाइजर अमित आर्य और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार दीपक मंगला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9