सिरमौर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री देगें 42 करोड़ के तोहफे
नाहन। मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश श्री जयराम ठाकुर एक सितम्बर को सिरमौर के एक दिवसीय दौरे पर होंगें। इस दौरान वे लगभग 42 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण तथा आधारशिला रखकर पच्छाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को सौगात देगें ।
यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डा. आर.के. परूथी ने आज यहां देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर 01 सितम्बर को प्रातः 11ः50 बजे सिरमौर जिला के सराहंा में उप मण्डल अधिकारी नागरिक (एसडीएम) कार्यालय पच्छाद का शुभारंभ करने के पश्चात दोपहर 12ः20 पर मेंला मैदान सरांहा में 4 करोड 81 लाख रूपयें से निर्मित़ सीक्कन-डिंगर किन्नर-भगयांण घाट, 3 करोड़ 88 लाख रूपये से निर्मित चौरींघाट-सरसू सडक का लोकार्पण करेगें।
उन्होने बताया कि इसके उपरान्त श्री जयराम ठाकुर यहीं से 1 करोड़ 58 लाख से निर्मित होने वाली भूरेश्वर महादेव सडक, 5 करोड 75 लाख से निर्मित होने वाली थानी थमानी-टिन्डू खडीमू सडक, 11 करोड 89 लाख से निर्मित होने वाली खनोटियों-बसाली सडक और 6 करोड 49 लाख से निर्मित होने वाली गैथल बझेड-मण्डीखडाना सडक की आधारशिला भी रखेगें।
उपायुक्त ने ये भी बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा सरांहा में 1 करोड 94 लाख से निर्मित होने वाले कल्याण भवन पच्छाद, 81 लाख से निर्मित होने वाली ग्राम पंचायत डिलमन के अतंर्गत गांव कुज्जी के लिए ऊठाउ पेयजल योजना, 51 लाख से निर्मित होने वाली ऊठाउ पेयजल योजना शाड़िया मासरिया, 24 लाख से निर्मित होने वाली सिक्कन ऊठाउ पेयजल योजना का शिलान्यास और 1 करोड 51 लाख की लागत से निर्मित ऊठाउ सिंचाई योजना ओडर पुडला का उद्घाटन तथा सराहां मे 2 करोड 91 लाख की लागत से बनने वाली उप मण्डी के विस्तार की आधारशिला रखने के पश्चात सराहां में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेगें।
Breakng
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
- राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की हो रही है सराहना -विनय कुमार
- बेरोजगार युवाओं के साथ सुक्खू सरकार का छलावा : मेलाराम शर्मा
Tuesday, May 13