नयी दिल्ली/शिमला। राज्य सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास निदेशालय को बाल देखभाल संस्थानों में रहने वाले अनाथ एवं परित्यक्त बच्चों के कौशल विकास एवं उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में उत्कृष्ट कार्य के लिए स्काॅच ऑर्डर-ऑफ-मेरिट अवार्ड अवार्ड- 2019 प्रदान किया गया है।
विभाग को इस अवसर पर स्काॅच अवार्ड फाॅर गवर्नेंस (कांस्य) के अवार्ड से भी नवाजा गया।
वीरवार को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह के दौरान नीति आयोग के सदस्य ने ये अवार्ड प्रदान किए। हिमाचल प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त निदेशक रविन्द्र सिंह गुलेरिया ने विभाग की ओर से यह अवार्ड प्राप्त किया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने विभाग की पूरी टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिला एवं बाल विकास के सामाजिक-आर्थिक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है जिसके लिए सरकार विभिन्न कार्यक्रम और योजनाएं प्रभावशाली ढंग से कार्यान्वित कर रही है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता निशा सिंह और निदेशक महिला एवं बाल विकास कृतिका कुलैहरी ने विभाग की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग बाल देखभाल संस्थानों में बच्चों के कौशल विकास व उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करवाने के लिए निरंतर प्रयास करता रहेगा।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Sunday, July 6