पंचकूला। उत्तर प्रदेश, बिहार और अन्य राज्यों से यहां आकर बसे हुए लोगों की छठ माता के लिये पक्के घाट की मांग पूरी होने जा रही है। विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता गुप्ता के अनुसार सेक्टर 21 में छठ पूजा के लिए पक्के घाट का उद्घाटन एक सितंबर को सुबह दस बजे किया जायेगा। केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे। श्री गुप्ता ने आज यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि कई सालों से पूर्वांचल वासियों की मांग रही थी कि उन्हें छठ माता की पूजा के लिए स्थान उपलब्ध कराया जाए। मुख्यमंत्री के विशेष प्रयासों के द्वारा सवा तीन करोड़ की लागत से लगभग एक एकड़ में यह घाट बनकर तैयार हुआ है। मार्च 2018 में इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था। पूजा घाट पर तीन प्लेटफार्म बनाए गए हैं साथ ही पुरुषों और महिलाओं के लिये तीन-तीन शौचालयों और चार-चार चेंजिंग रूम भी बनाए गए है। पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, जिला महामंत्री हरेंद्र मलिक, मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग भी मौजूद थे।
Breakng
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लिया भाग
- बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर-उपायुक्त
- संगड़ाह अस्पताल को 30 लाख की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरकंडीशन लैब की मिली सौगात
- हर्षवर्धन चौहान ने की जिला स्तरीय सलाहकार एवं निगरानी समिति बैठक की अध्यक्षता
- उद्योग के जीएम ने की आत्महत्या, कर्ज बना वजह!
Sunday, June 29