चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा प्रदेश के विभिन्न जिलों से गुजरते हुए 2 सितंबर को हिसार जिला में प्रवेश करेगी। 2, 4 व 5 सितंबर को जन आशीर्वाद यात्रा जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में घूमेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री 3 सितंबर को 7 नवनिर्मित विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व 5 नई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री 3 सितंबर को सुबह 9 बजे हिसार एयरपोर्ट पर एयर शटल सर्विस एंड फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन, ऑटो मार्केट में नवनिर्मित 33 केवी सब स्टेशन, खरड़ अलीपुर में बने 33 केवी के नए सब स्टेशन, नारनौंद में बने उपमंडल कॉम्पलेक्स, सोरखी माइनर के पुनरुद्धार कार्य, खांडा माइनर के पुनरुद्धार कार्य तथा गांव बिछपड़ी में बनी पीएचसी का उद्घाटन करेंगे। इनके अलावा, मुख्यमंत्री गांव खांडा खेड़ी में बनने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के भवन, डीपीसी कार्यालय भवन व हॉल, गांव भैणी अमीरपुर में बनने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बरवाला ब्रांच पर गांव गुराना से हांसी-बरवाला रोड तक पुल के पुनर्निर्माण कार्य तथा गांव नलवा की आईटीआई में अनुसूचित जाति-जनजाति विंग की आधारशिला रखेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा 2 सितंबर को दोपहर 3 बजे नलवा हलके के गांव नलवा से हिसार जिला में प्रवेश करेगी। जिला में पहुंचने पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा। यहां से यात्रा नलवा हलके के गांव डाया, मंगाली, कालवास, चौधरीवास, गोरछी व सरसाना होते हुए आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव बालसमंद में प्रवेश करेगी। मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा आदमपुर के गांव डोभी, आर्यनगर (नलवा) व चंदननगर होते हुए हिसार विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी। हिसार में यात्रा मलिक चौक, मंडी चौक, परिजात चौक, राजगुरु मार्केट पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा 4 सितंबर को प्रात: 9 बजे हिसार विधानसभा क्षेत्र के मटका चौक, कैंप चौक, टाउन पार्क, डाबड़ा चौक, माडल टाउन, जिंदल चौक से गुजरते हुए बरवाला हलके के गांव सातरोड़ कलां व मैयड़ पहुंचेगी। इसके पश्चात यात्रा हांसी विधानसभा क्षेत्र के गांव रामायण में बने टोल से होते हुए हिसार चुंगी, जाट धर्मशाला चौक, अंबेडकर चौक, काली देवी चौक, ढाणा कला, खुर्द, गढ़ी व भाटोल से गुजरते हुए नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के गांव बास खांडा खेड़ी, नारनौंद, राखी गढ़ी, खेड़ी चोपटा पहुंचेगी।
यहां से यात्रा उकलाना हलके के गांव पनिहारी से होते हुए खरक पूनिया पहुंचेगी। इसके पश्चात बरवाला विधानसभा क्षेत्र में स्काईलार्क स्कूल से होते हुए पंजाबी कालोनी, बंसल अस्पताल चौक, अग्रसेन चौक, टैक्सी स्टैंड, सिविल अस्पताल चौक, बसाऊ मार्केट, दौलतपुर चौक, खरकड़ा मोड़, रविदास छात्रावास व सरहेड़ा होते हुए पुन: उकलाना विधानसभा क्षेत्र के गांव बनभौरी व संदलाना से गुजरेगी।
इसी प्रकार, 5 सितंबर को दोपहर 2 बजे जन आशीर्वाद यात्रा उकलाना हलके के गांव सुरेवाला चौक, उकलाना बस स्टैंड व उकलाना गांव से गुजरते हुए फतेहाबाद जिला में प्रवेश करेगी।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9