विधान सभा अध्यक्ष डा0 राजीव बिंदल करेगे जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता
नाहन। जिला सिरमौर के पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र की ग्राम पंचायत भानत के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फागू में आगामी 8 सितम्बर को जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डा0 राजीव बिंदल करेगें ।
यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डा. आर.के. परूथी ने आज यहां देते हुए बताया कि इस जनमंच कार्यक्रम में राजगढ विकास खण्ड की 11 ग्राम पंचायतो जिनमें भानत, कोठिया झाझड, टिक्कर, भुईरा, शलाना, बोहल टालिया, दाहन, नेरी कोटली,नेरटी भगोट, थाना बसोतरी तथा हाब्बन पंचायत के लोगो की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा ।
उपायुक्त लोगों से अपील की है कि वह अपने आवेदन ऑन लाईन भी भेज सकते है इसके अतिरिक्त अपने पंचायत सचिव और खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से 7 सितम्बर 2019 तक भेज सकते हैं ।
उपायुक्त ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्ेश्य विशेष रूप से निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों की शिकायतों को समयबद्ध हल करना, सरकारी कार्यक्रम योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी आम जनता को मुहैया करवाना, जनता की शिकायतों व मांगों का निपटारा घर द्वार पर करना, लोक सेवा गांरटी अधिनियम के अतंर्गत सेवा वितरण की जांच तथा ई-समाधान के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समय अवधि के भीतर निपटारा करना है। उन्हांेने बताया कि इसके अतिरिक्त जनता की मांग अनुसार विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रमाण पत्र व दस्तावेज मौके पर उपलब्ध करवाना है।
उपायुक्त ने बताया कि इस जनमंच कार्यक्रम के दौरान लोगाें को हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, आय प्रमाण पत्र, राजस्व रिकार्ड, अक्स की प्रति तथा किसान बागवानी कार्ड जारी करने के अतिरिक्त विधवा, वृद्धावस्था पैंशन, आवास निर्माण व मुरम्मत, कानूनी सहायता, स्वतन्त्रता सैनानी, सैनिक पैंशन, महिला युवक मण्डल पंजीकरण, बीपीएल ऋण सुविधा, भूमि विकास व भूसंक्षरण कार्य, बन्दूक, ड्राईविंग लाईसैन्स हेतु आवेदन मौके पर निरीक्षण, लाईसैन्स नवीनीकरण, भू-इन्तकाल, सत्यापन, जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण, राशन कार्ड बनाना नवीकरण, प्रमाण पत्राें डीड का सत्यापन, लघु कार्यों की स्वीकृति, पूर्व तथा मौके पर प्राप्त आवेदनों का निदान किया जाएगा।
उन्होने इस क्षेत्र के लोगो से अपील की वह आगामी 8 सितम्बर को फागू में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम में भाग लेकर इसका लाभ उठाये।
Breakng
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
Thursday, July 3