
शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को आज यहां एचडीएफसी बैंक के हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर के राज्य प्रमुख ज्ञान प्रकाश ने ‘एचडीएफसी बैंक 2.0 फ्रोम डॉन टू डिजिटल’ पुस्तक भेंट की।
इस पुस्तक में बैंक की विभिन्न गतिविधियों को प्रकाशित किया गया है तथा इसमें बताया गया है कि किस तरह से बैंक ने वित्तीय क्षेत्र की विकट परिस्थितियों के बावजूद अपने अस्तित्व को बनाए रखा है।
इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक सलेश शर्मा और दीपक सिंह भी उपस्थित थे।