
शिमला। राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में आज दुर्लभ पौधा ‘जिन्को’ रोपित किया। इस मौके पर लेडी गवर्नर सत्यावती मिश्र ने भी जिन्को पौधा रोपित किया।
इस अवसर पर, राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश प्रकृति की दृष्टि से समृद्ध है और इसे संजोए रखने के लिए हम सभी को प्रयास करने चाहिए ताकि प्रदेश की हरियाली और पर्यावरण को बरकरार रखा जा सके।
उन्होंने कहा कि जिन्को एक जीवित जीवाश्म है, जो 270 मिलियन वर्ष पुराना है। यह लगभग एक हजार वर्ष तक जीवित रह सकता है। इसका उपयोग विभिन्न बीमारियों जैसे दमा, अल्जाइमर, कैंसर, मानसिक रोग और रक्त संचार इत्यादि के उपचार में किया जाता है।
राज्यपाल ने इससे पूर्व, इस दुर्लभ पौधे को बागवानी शोध एवं विस्तार केन्द्र क्रेगनैनो (मशोबरा) में भी लगाया था। उन्होंने वन विभाग से ऐसे दुर्लभ पौधों की प्रजातियों व औषधीय पौधों को रोपित करने पर बल देने का आह्वान किया है।
राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।