चण्डीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक समुदाय को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक छात्रों के व्यक्तित्व को आकार देने और उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उन्हें देश का एक आदर्श नागरिक बनाते हैं।
आज यहां जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षक दिवस भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता है, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा और आपाधापी के युग में माता-पिता के बाद गुरु या शिक्षक ही ऐसा व्यक्ति है जो अपने शिष्य को हमेशा विकास के पथ पर अग्रसर ही देखना चाहता हैं ।
उन्होंने कहा कि यह दिवस शिक्षक समुदाय को अपने दायित्वों का आत्मविश्लेषण करने का भी अवसर प्रदान करता है क्योंकि उन पर विद्यार्थियों को इस ढंग से तैयार करने की जिम्मेदारी है कि वे अपने जीवन की भावी चुनौतियों का निर्भीकता से सामना कर सकें और राष्टï्र निर्माण के कार्य में अपनी महत्वपूर्ण निभा सकें। मुख्यमंत्री ने उनसे समाज सुधारक के रूप में कार्य करने और विद्यार्थियों को जीवन के नैतिक मूल्यों से अवगत कराने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि समाज का भी यह दायित्व है कि वह शिक्षकों को उचित सम्मान दे।
Breakng
- बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर-उपायुक्त
- संगड़ाह अस्पताल को 30 लाख की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरकंडीशन लैब की मिली सौगात
- हर्षवर्धन चौहान ने की जिला स्तरीय सलाहकार एवं निगरानी समिति बैठक की अध्यक्षता
- उद्योग के जीएम ने की आत्महत्या, कर्ज बना वजह!
- ऑकलैंड हाउस स्कूल बॉयज के छात्रों ने ज़ोनल शूटिंग चैंपियनशिप में लहराया परचम
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मक्की और धान की फसलों का बीमा 15 जुलाई तक होगा
Sunday, June 29