नाहन। जिला सिरमौर में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना को लोगो तक पंहुचाने के लिए किये गए उत्कृष्ट कार्यो के लिये चयनित श्रेणी के अतंर्गत देश भर में 10 श्रेष्ठतम जिलों में शामिल होने पर कल महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी उपायुक्त सिरमौर को दिल्ली में सम्मानित करेगीं।
यह जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी मदन चौहान ने बताया कि जिला सिरमौर में बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम के अतंर्गत नवजात बालिका होने पर बधाई पत्र, पौधा और भेेंट देने की शुरूआत उपायुक्त सिरमौर द्वारा सबसे पहले सिरमौर में की गई जिसे बाद में एक बूटा बेटी के नाम दिया गया। इस कार्यक्रम को जन-जन पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने पंजीकरण के लिए आने वाली व्यवसायिक वाहनो और सरकारी बसो में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ का प्रतीक चिन्ह आवश्यक कर दिया। इसके अलावा जनमंच कार्यक्रम व सभी राष्ट्रीय महत्वपूर्ण दिवसों पर बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना का स्टाल लगाया जाना व जन जागरूकता उत्पन्न करना एक नियमित फीचर के रूप में शामिल किया गया है ।
उन्होने बताया कि जिला सिरमौर में कक्षा 8वीं,10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने वाली मेधावी बालिकाओं को 5000-00 प्रति बालिका की प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है । इसके अतिरिक्त शत-प्रतिशत बालिकाओं के पंजीकरण वाले स्कूलों को भी वितीय प्रोत्साहन दिया जा रहा है । बालिकाओं को स्कूल जाने के लिये बसों में निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है।
उन्होने बताया कि जिला की सभी 228 ग्राम पंचायतों में गुडडा-गुडडी बोर्ड प्रदर्शित किये गये हैं , जिनको मासिक तौर पर अद्यतन करने के सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये गये हैं ताकि एक ही नजर में सम्बन्धित ग्राम पंचायत में शिशु लिंगानुपात का पता चल सके । इस अभियान में विशेष प्रयास व बेहतर कार्यान्वय के लिए जिला सिरमौर का चयन हुआ है।
Breakng
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
Wednesday, July 2