चंडीगढ़। हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पिछले पांच वर्षों में समाज के हर वर्ग के हितों का ध्यान रखा है चाहे वे श्रमिक हो व्यापारी हो या फिर कर्मचारी, हर वर्ग की जायज मांगों पर सरकार ने सहानुभूतिपूर्वक विचार कर पूरा किया है ।
श्रीमती जैन आज यहां उनके कार्यालय में मुलाकात करने आये आल हरियाणा पी0डब्लयू0डी0 मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बातचीत कर रही थीं। बैठक में श्रीमती जैन ने पआधिकारियों को आश्वासन दिया कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से नगर निगमों में प्रतिनियुक्ति पर आये कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों पर भी सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जायेगा। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अन्य विभागों के कर्मचारियो की तरह प्रतिनियुक्ति पर आये इन कर्मचारियों का भी समय पर वेतन मिलना सुनिश्चित करना चाहिए तथा कर्मचारियों की जो भी वेतन कटौतियां हैं इन सब के लिए अलग से हैड जल्द सृजत करवायें। उन्होने कहा कि जो मांगे मुख्यमंत्री स्तर पर पूरी की जानी है उन्हें वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री के संज्ञान में लायेंगी।
बैठक में शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद मोहन शरण के अलावा अन्य अधिकारी तथा आल हरियाणा पी0डब्लयू0डी0 मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन के प्रान्तीय प्रधान श्री विश्वनाथ शर्मा व प्रान्तीय महा सचिव श्री नरेन्द्र धीमान भी उपस्थित थे।
Breakng
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लिया भाग
- बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर-उपायुक्त
- संगड़ाह अस्पताल को 30 लाख की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरकंडीशन लैब की मिली सौगात
Tuesday, July 1