चंडीगढ़। हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पिछले पांच वर्षों में समाज के हर वर्ग के हितों का ध्यान रखा है चाहे वे श्रमिक हो व्यापारी हो या फिर कर्मचारी, हर वर्ग की जायज मांगों पर सरकार ने सहानुभूतिपूर्वक विचार कर पूरा किया है ।
श्रीमती जैन आज यहां उनके कार्यालय में मुलाकात करने आये आल हरियाणा पी0डब्लयू0डी0 मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बातचीत कर रही थीं। बैठक में श्रीमती जैन ने पआधिकारियों को आश्वासन दिया कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से नगर निगमों में प्रतिनियुक्ति पर आये कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों पर भी सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जायेगा। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अन्य विभागों के कर्मचारियो की तरह प्रतिनियुक्ति पर आये इन कर्मचारियों का भी समय पर वेतन मिलना सुनिश्चित करना चाहिए तथा कर्मचारियों की जो भी वेतन कटौतियां हैं इन सब के लिए अलग से हैड जल्द सृजत करवायें। उन्होने कहा कि जो मांगे मुख्यमंत्री स्तर पर पूरी की जानी है उन्हें वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री के संज्ञान में लायेंगी।
बैठक में शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद मोहन शरण के अलावा अन्य अधिकारी तथा आल हरियाणा पी0डब्लयू0डी0 मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन के प्रान्तीय प्रधान श्री विश्वनाथ शर्मा व प्रान्तीय महा सचिव श्री नरेन्द्र धीमान भी उपस्थित थे।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9